करोल बाग मार्केट में ट्रैफिक समस्या नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी मार्केट में से एक दिल्ली की रोलबाग मार्केट है, जहां पर हजारों दुकानें हैं. लाखों लोग दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों से आकर होलसेल और रिटेल खरीदारी करते हैं. यहां की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है. इन समस्याओं के कारण व्यवसायियों का व्यापार चौपट हो रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी के साथ हुई मीटिंग में मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और करोलबाग मार्केट के लोगों ने अपनी बातें रखी. इसके बाद व्यापारियों ने ट्रैफिक पुलिस को उन जगहों को दिखाया, जिसकी वजह से परेशानियां हो रही है.
करोल बाग ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विजय खन्ना ने कहा कि मार्केट में पार्किंग की जगह नहीं है. जब समय तय कर दिया गया है, लोडिंग और अनलोडिंग कब होना है. उसके बावजूद दिन में लोडिंग अनलोडिंग किया जाता है. जिससे ट्रैफिक की समस्या हो जाती है. स्कूल वाली एक जगह को तीन साल तक पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया, जिसमें 300 से 350 गाड़ियां पार्क होती थी. अब यहां पार्किंग नहीं होती है. करोल बाग मार्केट की सड़कें बहुत छोटी है. यहां पार्किंग की जरूरत है. ऐसे में अगर यहां मॉल बन जाएगा तो उसकी गाड़ियां कहां जाएगी. इससे करोल बाग का बिजनेस चौपट होगा. पार्किंग की समस्या को लेकर लोग यहां आने से कतराने लगे हैं.
बिजनेसमैन संदीप खंडेलवाल ने कहा कि यहां की मार्केट को चांदनी चौक से तुलना किया जाता है. जबकि, चांदनी चौक की सड़कों की चौड़ाई यहां से काफी ज्यादा है. ऐसे में करोल बाग के लिए समस्या पैदा होना आम बात है. पार्किंग की जो जगह मार्केट में इस्तेमाल होती थी, उसको मामूली रेट में एक कंपनी को बेच दिया गया. करोल बाग मार्केट, फैज रोड से लेकर टैंक रोड तक और डीबीजी रोड से लेकर पूसा रोड तक फैला हुआ है. यहां के बिजनेसमैनों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. अगर यही स्थिति रही तो एक दिन हम सब सड़क पर आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें :Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने आयोजकों पर दर्ज किया केस, साक्षी मलिक का ऐलान- आंदोलन खत्म नहीं हुआ है...
वहीं, डीसीपी ट्रैफिक आरपी मीणा ने बताया कि यहां के व्यवसायियों द्वारा जो समस्या बताया गया है. वह ट्रैफिक की रेड लाइट खराब की शिकायत है. उसे तुरंत ठीक कराया जा रहा है. जो लोग इधर-उधर पार्किंग कर देते हैं और स्पेसिफिक जगह पर पार्किंग नहीं करते हैं उनका चालान किया जाएगा. निर्धारित समय के बाद लोडिंग और अनलोडिंग पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. इसके अलावा लोकल पुलिस और एमसीडी के साथ मिलकर जॉइंट ड्राइव करने का भी प्लान है, जिससे कि मार्केट की सड़कों को ज्यादा क्लियर किया जा सके.