नई दिल्ली:नजफगढ़ इलाके के साईं बाबा मंदिर के सामने वाली रोड को खुदाई के बाद छोड़ दिया गया है. इस वजह से यहां से आने जाने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
साईं बाबा मंदिर के सामने सड़क खुदाई रूकी नजफगढ़ इलाके को साईं बाबा मंदिर के सामने की रोड की खुदाई कुछ दिन पहले की गई थी. उसके बाद से ये लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है. बता दें कि इस में रोड से रोजाना हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. रोड की खुदाई के इसके मलबे को वहीं छोड़ दिया गया है. जिससे दिन में अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
रोड की खुदाई से होती है जाम की समस्या
रोड की खुदाई के बाद डिवाइडर के एक तरफ की सड़क पर जाम की समस्या आम बात हो गई है. जब भी यहां से 2-3 बसें एक साथ गुजरती हैं, तो जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इस वजह से केवल वाहन चालकों को ही नहीं बल्कि मंदिर आने वाले भक्तों को भी रोज परेशानी उठानी पड़ रही है.
अक्सर बना रहता है दुर्घटना का खतरा
वहीं खुदाई के बाद डिवाइडर की तरफ एक गड्ढा भी हो गया है, जिसमें रात के समय कोई भी बच्चा गिर सकता है और उसे अधिक चोट आ सकती है. इसके साथ ही रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
बहरहाल अब देखना यही होगा कि इसी तरह ये रोड वाहन चालकों और मंदिर आने वाले भक्तों के लिए परेशानी का कारण बना रहता है या फिर जल्द ही इस रोड को दोबारा बनाया जाएगा.