दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टमाटर की कीमत 'लाल', लोगों के छूटे पसीने!

मंडी में टमाटर के दाम के अलावा अदरक, गोभी, परवल जैसी सब्जियों के दामों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है. मंडी के चेयरमैन राधेश्याम के अनुसार भारी बारिश के कारण फसलें खराब हो गयी है. असम में आई बाढ़ के कारण दिल्ली की मंडियों में टमाटर आना बंद हो गया है.

टमाटर की कीमत 'लाल', etv bharat

By

Published : Aug 13, 2019, 5:50 PM IST

नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के केशोपुर मंडी में हरी सब्जियां 30 से 40 रुपये प्रति किलो मिल रही हैं. वहीं टमाटर की बढ़ती कीमतों ने लोगों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है.

टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी

'दिल्ली की मंडियों में टमाटर आना बंद'
मंडी के चेयरमैन राधेश्याम के अनुसार भारी बारिश के कारण फसलें खराब हो गयी है. असम में आई बाढ़ के कारण दिल्ली की मंडियों में टमाटर आना बंद हो गया है. जो आ भी रहा है, वह ज्यादातर सड़ा-गला होता है. ऐसे में अच्छी क्वालिटी के टमाटरों के दाम बढ़ गये हैं, जो कि मंडी में 40 से 50 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. वहीं खुले बाजार में इसकी कीमत 55 से 60 रुपये तक पहुंच गई है.

'बारिश के कारण टमाटर महंगा'
बता दें कि मंडी में टमाटर के दाम के अलावा अदरक, गोभी, परवल जैसी सब्जियों के दामों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है. स्थानीय टमाटर विक्रेता ने बताया कि टमाटर महंगे होने का कारण बारिश है, जिसके चलते बाजार में टमाटर 60 से 70 रुपये किलो तक भी बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details