नई दिल्ली: द्वारका जिला के उत्तम नगर थाना इलाके में कुत्ते के चलते दो पक्षों में विवाद होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसमें 326B/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में आरोपी कमल और उसके दो बेटे रोहित और हिमांशु को गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टि डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने की है.
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो को लेकर भी पुलिस छानबीन कर रही है. बताया गया कि विवाद कुत्ता को घुमाने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. आरोप है कि कुत्ते की वजह से घर के बाहर गंदगी फैलती थी. इसी को लेकर दो पक्षों में बहस शुरू हुई थी जो बाद में झड़प में तब्दील हो गई. आरोप है कि झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड जैसा तरल पदार्थ फेंक कर हमला किया. हालांकि इस मामले में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया की शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना में टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल किया गया है. इस मामले में आरोपी के घर से टॉयलेट क्लीनर की बोतल भी बरामद की गई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. घटना के बाद एमएलसी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था. हालांकि बाद में हॉस्पिटल द्वारा इस मामले में रिपोर्ट दी गई की एक सख्स मामूली रूप से घायल है.