नई दिल्लीः तिमारपुर पुलिस ने घर से सामानों और कैश की चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए सामानों में से 1 एसी और 2 गैस सिलेंडर बरामद कर लिया है. डीसीपी नॉर्थ, डीसीपी एंटो अल्फोंस इसे लेकर जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि तिमारपुर पुलिस के एएसआई भूषण, हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद और उनकी टीम ने चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान गोपालपुर गांव के चेतन और वजीराबाद गांव के अविनाश उर्फ चीता के रूप में हुई.
यह भी पढ़ेंः-पुलिस हिरासत में शराब तस्करी का आरोपी, 768 क्वार्टर शराब बरामद
सारा सामान और 50 हजार कैश की हुई थी चोरी
आरोपी चेतन और अविनाश ने अपने 3 साथी विशाल उर्फ कालू, सचिन और सलमान के साथ मिल कर श्रीराम बस्ती के एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने घर से वक्त सारा सामान, कैश और गहनें पर हाथ साफ कर दिया, जब पीड़ित पूरी फैमिली के साथ 15 मई को अपने पिता से मिलने झरोडा गया हुआ था.