नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच भी आपराधिक वारदातें राजधानी में कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इसी बीच वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के तिलक नगर थाना पुलिस की टीम ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 2 मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार किए गए झपटमार की पहचान सोनू सिंह के रूप में हुई है, जो तिलक विहार का रहने वाला है.
तिलक नगर थाना पुलिस की टीम के हाथ लगा झपटमार
गार्ड ने नोट किया नंबर
डीसीपी ने बताया कि तिलक नगर थाने को यह सूचना मिली थी कि दो झपटमारों ने एक व्यक्ति का फोन छीन लिया. इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर अंकुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की.
पीड़ित रूपेश कुमार ने बताया कि वह एटीएम में गार्ड के तौर पर नौकरी करता है. जब अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी सीआरपीएफ कैंप के पास पीछे से दो युवक आए और उसका फोन छीन कर फरार हो गए. लेकिन उसने तुरंत मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया.
इसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगा लिया और एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ महेंद्र दहिया, सब- इंस्पेक्टर अंकुर और कॉन्स्टेबल अनिल की टीम मोटरसाइकिल के मालिक के पास पहुंची. जहां पुलिस को घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हो गई.
झपटमार के साथी की तलाश जारी
जब पुलिस ने इस बारे में मोटरसाइकिल के मालिक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका बेटा, सोनू थोड़ी देर पहले मोटरसाइकिल लेकर गया था. जिसके बाद पुलिस ने सोनू के पास से 2 मोबाइल फोन बरामद किए और उसे गिरफ्तार कर वारदात में शामिल दूसरे साथी की तलाश में जुट गई है.