दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े बिजली की तार चुराने वाले 2 बदमाश - बिजली की तार चुराने वाले बदमाश गिरफ्तार

तिलक मार्ग पुलिस ने बिजली की तार चुराने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों से 25 मीटर चोरी की तार बरामद की गई है. इस गिरफ्तारी से 7 मामलों का खुलाया हुआ हैं.

tilak marg police arrest 2 crooks involved in electric wire theft in delhi
2 बिजली की तार चुराने वाले बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 16, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 11:45 PM IST

नई दिल्ली: तिलक मार्ग पुलिस टीम ने बिजली की तार चुराने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान मोहम्मद मोइन और मोहम्मद राजू के रूप में की गई है. इनके पास से चोरी की 25 मीटर तार भी बरामद की गई है.

2 बिजली की तार चुराने वाले बदमाश गिरफ्तार

ऐसे हुई पूरी वारदात

नई दिल्ली जिले के डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने बताया कि मुर्शिदाबाद बंगाल निवासी शेख मजीबुद्दीन सीवर का काम कराने का ठेका लेता है. उसके द्वारा इंडिया गेट सी हेक्सागोन पर सीवर से जुड़ा कुछ काम कराया जा रहा था और इसके लिए एक जरनेटर की सहायता से बिजली का कनेक्शन लिया गया था. 14 मार्च को सुबह करीब 6 बजे उसने देखा कि 2 लोग जनरेटर की तार चोरी करके भाग रहे हैं. जिसके बाद उसने इसकी सूचना 100 नंबर को फोन करके दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से ही दोनों चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से चोरी की 25 मीटर तार भी बरामद की गई है. पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि वह दोनों नशे के आदी हैं और नशे का सामान खरीदने के लिए चोरियों को अंजाम देते हैं.

7 मामलों का हुआ खुलासा

डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने बताया कि इन दोनों चोरों पर तिलक मार्ग थाने में पहले से ही चोरी के 7 मुकदमे दर्ज हैं . हैरानी की बात यह है कि यह सभी मुकदमें 1 जनवरी से लेकर 15 मार्च 2020 के बीच दर्ज किए गए हैं.

Last Updated : Mar 16, 2020, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details