दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

होली पर लीजिये तिहाड़ जेल की गुजिया का आनंद..100 रुपये में 400 ग्राम - holi 2020

होली पर तिहाड़ जेल में भी अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे है. कभी जेल में कैदी हर्बल कलर बना रहे है तो कभी स्वादिष्ट गुजिया बना रहे है. जेल में बन रही ये गुजिया लोगों को काफी पसंद आ रही है. 400 ग्राम की गुजिया की कीमत सिर्फ 100 रुपये है.

tihar jail prisoners make gujiya for holi 2020
होली पर लीजिये तिहाड़ जेल की गुजिया का आनंद

By

Published : Mar 9, 2020, 6:17 PM IST

नई दिल्ली: होली का त्यौहार हो और गुजिया न हो तो त्यौहार अधूरा सा लगता है. होली के त्यौहार की खुशी में तिहाड़ जेल में कैदियों ने गुजिया बनाई जो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.

होली पर लीजिये तिहाड़ जेल की गुजिया का आनंद

बाहर की मिठाई में होती है मिलावट

लोग त्यौहारों पर बाहर से मिठाई या होली पर जो गुजिया खरीदते है, उसमे मिलावट की ज्यादा संभावना बनी रहती है. ऐसे में तिहाड़ जेल के अंदर बनी चीजें काफी फायदेमंद साबित हो रही है.

हर प्रोडक्ट की शुद्धता और क्वालिटी की अलग पहचान

तिहाड़ के आईजी का कहना की तिहाड़ जेल में बनाई गए हर प्रोडक्ट की शुद्धता और क्वालिटी की अलग पहचान है. जेल में गुजिया बनाने के लिए शुद्ध सामग्री का इस्तेमाल होता है.

गुजिया एकदम परफेक्ट और बेमिसाल

जेल अधिकारियों के अनुसार तिहाड़ जेल में कैदी जो गुजिया बना रहे है, वो एकदम परफेक्ट और बेमिसाल है. यहा तक की दुर-दूर से लोग यहां से गुजिया लेने आ रहे है. यहां गुजिया में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बहुत ही शुद्ध होती है.

100 रूपये में 400 ग्राम गुजिया

जेल में बनने वाली गुजिया के पैकेट की कीमत बाजार से ज्यादा नहीं बल्कि कम होती है. तिहाड़ जेल में 400 ग्राम गुजिया के पैकट की सीमत सिर्फ 100 रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details