नई दिल्ली: कोरोना के मामलों के साथ-साथ कंटेंमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस सभी कंटेनमेंट जोन पर सख्त निगरानी रख रही है. ऐसा ही संगम विहार इलाके में देखने को मिला, जहां पुलिस टीम 24 घंटे तैनात है. ताकि इस एरिया से ना कोई बाहर निकल सके और ना ही बाहर का व्यक्ति अंदर जा सके.
संगम विहार: कंटेंमेंट जोन में 24 घंटे तैनात नजफगढ़ पुलिस, चप्पे-चप्पे पर नजर
दिल्ली पुलिस कंटेंमेंट जोन के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. कुछ ऐसा ही दिल्ली के संगम विहार इलाके में देखने का मिला. संगम विहार कंटेंमेंट जोन है जहां पुलिस 24 घंटे तैनात नजर आ रही है.
इस समय दिल्ली मे कंटेंमेंट जोन की संख्या लगभग 250 पर पहुंच चुकी है, जिसमे संगम विहार की गली नंबर-9 भी शामिल है. यहां नजफगढ़ एसएचओ सुनील कुमार की देखरेख में पुलिस के जवान तो तैनात है ही, इसके साथ पैरामिलिट्री फाॅर्स को भी तैनात किया गया है. इस पूरी गली को सील किया जा चुका है और अब पुलिस हर वक्त यहां सख्त पहरा देती हुई दिखाई दे रही है.
घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं
इसके साथ ही पुलिस टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले और सभी जरूरी सामग्री उनके घर तक पहुंचा दी जाएगी. इस तरह नजफगढ़ पुलिस कंटेंमेंट जोन पर निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित कर रही है कि यहां से कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले जिसका खामियाजा अन्य नागरिकों को भुगतना पड़े.