दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एटीएम बदल कर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला ठग डेढ़ लाख की नकदी के साथ गिरफ्तार - Thug arrested with cash

एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में दक्षिण पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक ठग को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ठगी के कुल 1.5 लाख रुपये बरामद किये गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 8:23 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एटीएम बदल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ उसके कब्जे से ठगी गई कुल डेढ़ लाख रुपये बरामद किये गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सनी(25) के रूप में की गई है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को विशेष रूप से जिले में सक्रिय अपराधियों की पहचान और एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर पवन दहिया की देखरेख में टीम का गठन किया. जांच के दौरान स्पेशल स्टाफ की टीम ने तकनीकी निगरानी रखी और खुफिया जानकारी जुटाई गई. टीम ने रास्ते के साथ-साथ एटीएम बूथ और आसपास के स्थान के सीसीटीवी फुटेजों की जांच के साथ ही ऐसे अपराध करने वाले और वर्तमान में जेल से छूटे अपराधियों के दस्तावेजों की भी पड़ताल की.

यह भी पढ़ें-द्वारकाः एक्स गर्लफ्रेंड को फर्जी जीमेल से अश्लील फोटो और वीडियो भेजने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

काफी छानबीन और जांच के दौरान टीम की मेहनत रंग लाई और टीम ने एक शातिर ठग सनी को सुल्तानपुरी से गिरफ्तार कर लिया. वह एटीएम कार्ड की अदला-बदली करके लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था. लगातार पूछताछ में उसने वर्तमान मामले में अपराध को स्वीकार किया और एटीएम की सीसीटीवी फुटेज से भी मिलान किया गया. पूछताछ में उसने अपने सहयोगी विनोद के साथ की गई अन्य घटनाओं को स्वीकार किया. आरोपी सनी की गिरफ्तारी से स्पेशल स्टाफ की टीम ने साउथ वेस्ट जिले के कुल 6 मामलों को सुलझा लिया है. उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडाः पति-पत्नी पर पुलिस ने की गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, 120 से अधिक लोगों से कर चुके थे ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details