नई दिल्ली: राजधानी में एक महिला के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो स्नैचरों और लूटी गई सोने की चेन खरीदने वाले रिसीवर को द्वारका जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान हेमंत कुमार उर्फ निक्कू, एलेग्जेंडर, सुग्रीम सिंह और प्राची के रूप में हुई है. इन्होंने एक ही दिन में चेन लूट की तीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी थी. यह चारों नजफगढ़, महावीर एनक्लेव, बपरोला विहार और सागरपुर के रहने वाले हैं. पता चला कि हेमंत नजफगढ़ में ब्रांडेड जूते की शॉप चलाता है, जिसने झपटमारों से लूटी गई गोल्ड चेन खरीदी थी.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इनके पास से लूटी गई तीन सोने की चेन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इनकी गिरफ्तारी से छावला, नजफगढ़ और बाबा हरिदासनगर और बिंदापुर थाना के 4 मामलों में खुलासा भी किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों को द्वारका ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार की देखरेख में, द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार और जेल बेल सेल के इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह की ज्वाइंट टीम ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि 1 मार्च को दिल्ली देहात के नजफगढ़, छावला और बाबा हरिदास नगर में गोल्ड चेन लूटने की तीन वारदात हुई थी. इसके बाद पुलिस ने तीनों जगह वारदात की शिकार हुई महिलाओं से पूछताछ की. मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर सीसीटीवी और टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से छानबीन शुरू की. तीनों मामले में जांच करने पर सीसीटीवी फुटेज में एक ही बाइक सामने आई.