दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तीन तस्करों ने BSF जवान पर किया हमला, बांग्लादेश से आ रहे थे भारत - तस्करों ने BSF जवान पर किया हमला

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बहरामपुर सेक्टर में ड्यूटी दे रहे कॉन्स्टेबल मीमू बर्मन पर तीन तस्करों ने हमला किया. हमले में जवान घायल हो गया है. बांग्लादेश की तरफ से ये तीनों भारत के बॉर्डर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.

three smugglers attacked bsf soldier
तीन तस्करों ने BSF जवान पर किया हमला

By

Published : Jan 19, 2021, 10:19 PM IST

नई दिल्ली:बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बहरामपुर सेक्टर में ड्यूटी दे रहे कॉन्स्टेबल मीमू बर्मन पर फेंसेडिल (कफ सिरप) की तस्करी कर रहे 3 तस्करों ने हमला कर घायल कर दिया. बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार बहरामपुर सेक्टर के जवानों को फेंसेडिल की बोतलों की तस्करी के बारे में सूचना मिली थी. जिसकी निगरानी करने गए कॉन्स्टेबल मीमु बर्मन ने देखा कि बांग्लादेश की तरफ से तीन व्यक्ति भारत के बॉर्डर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.

तीन तस्करों ने BSF जवान पर किया हमला

ये भी पढ़ें:-मामा कराना चाहते थे शादी, नानी ने पढ़ाया, 3 साल बाद मिली किशोरी

जब कांस्टेबल मीमू बर्मन ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन तीनों तस्करों ने कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए. इस बारे में जब बीएसएफ के हमें जवानों को पता लगा तो वह लोग भी मौके पर पहुंचे और तुरंत कॉन्स्टेबल मीमू बर्मन को अस्पताल ले गए. रानी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर उन तीनों तस्करों की तलाश शुरू कर दी है. बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड से भी यह जानकारी साझा कर दी गई है ताकि जल्द से जल्द उन तीनों तस्करों को पकड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details