नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सागरपुर इलाके में आज सुबह मोनू नाम के एक युवक की बेहरमी से हत्या कर दी गई. युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गई है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
देखिए हत्या का खौफनाक CCTV फुटेज! लूट की विरोध करने पर युवक को चाकूओं से गोदा - robbers killed youth
दिल्ली के सागरपुर इलाके में लूट के इरादे से आए एक युवक की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी. मामले की जांच चल रही है.
मोनू की चाकू से गोदकर हत्या
ये है पूरा मामला
आज सुबह मोनू नाम का युवक UP जाने के लिए सुबह 4 बजे निकला था. तभी तीन लुटेरे आए और लूट की कोशिश की, जिसका विरोध मोनू नाम के युवक किया तो लुटेरों ने चाकूओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी.
इस वारदात को देख कर हर कोई सन्न रह गया. दिल्ली जैसे शहर में हत्या लूट और हत्या के मामले देख इलाके के लोग दहशत में है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
Last Updated : Sep 26, 2019, 11:00 PM IST