नई दिल्ली :केंद्रीय औद्योगिक सिक्योरिटी फोर्स(CISF) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर तीन भारतीय नागरिकों को पकड़ा है जो फर्जी वीजा के आधार पर दिल्ली से विस्तारा एयरलाइन्स की फ्लाइट नम्बर UK-025 से फ्रैंकफर्ट और साओ पाउलो होते हुए अमेरिका के सांताक्रुज जाने वाले थे. इनकी पहचान अश्विन कुमार शंकरभाई पटेल, सुधा बेन पटेल और सृष्टि पटेल के रूप में हुई है.
IGI Airport : फर्जी वीजा पर यूएस जा रहे तीन भारतीय यात्री पकड़े गए - इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर तीन यात्री गिरफ्तार
CISF ने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर तीन भारतीय नागरिकों को पकड़ा है, जो फर्जी वीजा के आधार पर दिल्ली से विस्तारा एयरलाइन्स के जरिए साओ पाउलो होते हुए अमेरिका जाने वाले थे.
ये भी पढ़ें-IGI Airport: कस्टम ने 39 लाख की घड़ियों के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार
CISF सर्विलांस और IGI एयरपोर्ट इंटेलिजेंस की टीम ने तीन संदिग्ध यात्रियों को उस वक्त रोका जब वो टर्मिनल-3 के चेक इन एरिया में प्रवेश कर रहे थे. पासपोर्ट पर फर्जी कैनेडियन वीजा होने के शक के आधार पर पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर कैनेडियन एम्बेसी को सूचित किया, जिन्होंने बाद में वीजा के फर्जी होने की पुष्टि की. जिस पर तीनों यात्रियों को उनके ट्रेवल डाक्यूमेंट्स के साथ आगे की कार्रवाई के लिए AFRRO के हवाले कर दिया गया.