दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन विदेशी गिरफ्तार, जूते में छिपकर ले जा रहे थे करोड़ों की विदेशी करेंसी - delhi ncr news

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने करोड़ों की विदेशी करेंसी के साथ तीन विदेशी हवाई यात्री को पकड़ा है. तीनों ताजिकिस्तान के नागरिक हैं. यह जूतों में छुपकर विदेशी करेंसी दिल्ली से इस्तांबुल ले जा रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 11:02 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की टीम ने तीन विदेशी हवाई यात्री को भारी मात्रा में विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा है. यह विदेशी करेंसी को देश के बहार ले जा रहे थे. तीनों ताजिकिस्तान के नागरिक हैं, जो दिल्ली से इस्तांबुल जा रहे थे. इनके पास से कस्टम ने 7 लाख 20 हजार अमेरिकी डॉलर और 4 लाख 66 हजार 200 यूरो बरामद किया है, जो इन्होंने अपने साथ ले जा रहे जूतों में छुपा रखा था.

बरामद विदेशी करेंसी की कीमत भारतीय रुपयों में करीब 10 करोड़ 6 लाख 78 हजार रुपये आंकी गई है. तीनो के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. दिल्ली कस्टम की एडिशनल कमिश्नर निशा गुप्ता ने बताया कि तीनों यात्री 21 जुलाई को आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर पहुंचे थे. तीनों को दिल्ली से इस्तांबुल जा रही टुकश एयरलाइन की फ्लाइट से सफर करनी थी. इनके बैगेज जांच के दौरान बैग में रखे जूतों के अंदर करेंसी जैसी संदिग्ध पेपर के रखे होने की जानकारी मिली.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF को मिले सोने के तीन अंडे

इसके बाद तीनों को कस्टम की टीम अपने साथ ले गई और उनके बैग की जांच की. तीनों के बैग से काले रंग के प्लास्टिक बैग में नए जूतों की जोड़ी मिली, जिसमें कागज में लिपटे अमेरिकी डॉलर और यूरो की गड्डियां मिली. फिर इस बड़े मामले का खुलासा हुआ. अब इन विदेशी हवाई यात्रियों से आगे की पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी को ले जाने में और कितने लोग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:5 Gold Snuggler Arrested: IGI एयरपोर्ट पर करीब 2.65 करोड़ का सोना जब्त, 5 हवाई यात्री गिरफ्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details