नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की टीम ने तीन विदेशी हवाई यात्री को भारी मात्रा में विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा है. यह विदेशी करेंसी को देश के बहार ले जा रहे थे. तीनों ताजिकिस्तान के नागरिक हैं, जो दिल्ली से इस्तांबुल जा रहे थे. इनके पास से कस्टम ने 7 लाख 20 हजार अमेरिकी डॉलर और 4 लाख 66 हजार 200 यूरो बरामद किया है, जो इन्होंने अपने साथ ले जा रहे जूतों में छुपा रखा था.
बरामद विदेशी करेंसी की कीमत भारतीय रुपयों में करीब 10 करोड़ 6 लाख 78 हजार रुपये आंकी गई है. तीनो के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. दिल्ली कस्टम की एडिशनल कमिश्नर निशा गुप्ता ने बताया कि तीनों यात्री 21 जुलाई को आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर पहुंचे थे. तीनों को दिल्ली से इस्तांबुल जा रही टुकश एयरलाइन की फ्लाइट से सफर करनी थी. इनके बैगेज जांच के दौरान बैग में रखे जूतों के अंदर करेंसी जैसी संदिग्ध पेपर के रखे होने की जानकारी मिली.