दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक करोड़ 82 लाख रुपये के गोल्ड के साथ तीन विदेशी गिरफ्तार

फिल्मी स्टाइल में सोने की तस्करी करने वाले तीन विदेशी नागरिकों को दिल्ली कस्टम विभाग ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार किलो से ज्यादा गोल्ड बरामद किया गया है.

3 foreigners arrested
गोल्ड के साथ 3 विदेशी गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2021, 12:53 PM IST

नई दिल्ली:इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल से कस्टम विभाग ने तीन सूडानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कस्टम विभाग ने तीन आरोपियों से एक करोड़ 82 लाख रुपये से ज्यादा का चार किलो 113 ग्राम सोना बरामद किया है. जिसे तस्करी कर दुबई से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिलन तीन तक लाया गया था.

दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने दुबई से फ्लाइट नंबर EK512 से दिल्ली तक आये यात्रियों की संदिग्ध रूट के आधार पर शक हुआ. इसके बाद कस्टम के अधिकारियों ने इनसे पूछताछ की और उनके लगेज की तलाशी ली जिसमें तीनों सूडानी नागरिकों के पास से 4 किलो 113 ग्राम गोल्ड बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में हैरान कर देने वाला मामला, युवक ने एक फोटो के लिए कर दी दोस्त की हत्या

बता दें कि बरामद कुल 4 किलो 113 ग्राम गोल्ड की कीमत लगभग एक करोड़ 82 लाख 30 हजार बताई जा रही है. जिसे कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details