नई दिल्ली:इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल से कस्टम विभाग ने तीन सूडानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कस्टम विभाग ने तीन आरोपियों से एक करोड़ 82 लाख रुपये से ज्यादा का चार किलो 113 ग्राम सोना बरामद किया है. जिसे तस्करी कर दुबई से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिलन तीन तक लाया गया था.
दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने दुबई से फ्लाइट नंबर EK512 से दिल्ली तक आये यात्रियों की संदिग्ध रूट के आधार पर शक हुआ. इसके बाद कस्टम के अधिकारियों ने इनसे पूछताछ की और उनके लगेज की तलाशी ली जिसमें तीनों सूडानी नागरिकों के पास से 4 किलो 113 ग्राम गोल्ड बरामद हुआ.