नई दिल्ली:उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने एक घर में हुई सेंधमारी के मामले का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से घर से चुराया गया सामान बरामद हुआ. इनकी पहचान राजेश कुमार और गौतम सैनी के रूप में हुई है.
उत्तमनगर: घर में हुई सेंधमारी के मामले का खुलासा, दो गिरफ्तार - CCTV footage examined
उत्तमनगर में एक घर से ज्वेलरी चोरी होने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को अम्बेडकर स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इनकी निशानदेही पर गोल्ड और डायमंड की अंगूठियां भी बरामद की हैं.
सीक्रेट इनफॉरमेशन पर ट्रैप लगाकर पुलिस ने दबोचा
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, पीड़ित अंकुश चावला ने उत्तम नगर थाना में अपने घर में चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था. जिसमे उसने बताया कि कुछ लोग उसके घर का ताला तोड़कर ज्वेलरी चुरा कर ले गए हैं. उत्तम नगर थाना एसएचओ रामकिशोर की देख-रेख में पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर अम्बेडकर स्टेडियम के पास से दो चोरों को गिरफ्तार किया.
घर से चुराई गई ज्वेलरी और कैश बरामद
इनकी निशानदेही पर गोल्ड और डायमंड की अंगूठियां, इयररिंग्स, कड़े, मंगलसूत्र, नेकलेस, पेंडेंट और चेन बरामद की गई. इसके साथ ही चांदी के 9 सिक्के और कैश भी बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.