नई दिल्ली: डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान इस चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कॉन्स्टेबल कमल पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. जब वह पपरावत नजफगढ़ रोड पर पहुंचे तो कॉन्स्टेबल ने देखा कि एक युवक घर की दीवार से एयर कंडीशनर का कंडेनसर उतार रहा है.
छावला पुलिस की गिरफ्त में 6 मामलों में शामिल चोर - दिल्ली छावला थाना की पुलिस ने चोर पकड़ा
छावला थाना की पुलिस टीम ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एयर कंडीशनर का कंडेनसर बरामद किया गया. चोर की पहचान उमेश यादव के रूप में हुई, जो पपरावत गांव का रहने वाला है.
पपरावत-नजफगढ़ रोड पर स्थित बिल्डिंग से चोरी कर रहा था कंडेनसर
कॉन्स्टेबल ने उसे मौके पर ही धर दबोचा और इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंचा. जिसने बताया कि एसी का कंडेनसर उसके घर की दीवार से उतारा गया है. इसकी सूचना पुलिस स्टेशन में दी गई. इसके बाद हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और चोर पर मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-पुलिस ने लापता सीनियर सिटीजन को परिजनों से मिलवाया
जानकारी के अनुसार, इस पर छावला थाना में छह मामले दर्ज हैं जिसके बाद पुलिस टीम इससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.