दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: 10 सालों से गंगोत्री अपार्टमेंट के सर्विस लेन पर नहीं है लाइट - gangotri apartment in dwarka in delhi

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 के गंगोत्री अपार्टमेंट के लोग सर्विस लेन पर लाइट न होने से परेशान है. पिछले 10 सालों से इस लेन पर अंधेरा ऐसा ही कायम है. सोसाइटी के प्रेसिडेंट ने पुलिस और प्रशासन को कई बार शिकायत की.

there is no light in gangotri apartments at dwarka in delhi
10 सालों से गंगोत्री अपार्टमेंट के सर्विस लेन पर नहीं है लाइट

By

Published : Feb 16, 2020, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-12 के गंगोत्री अपार्टमेंट के सामने डार्क स्पॉट है. इस वजह से लोगों को काफी अधिक परेशानी होती है. मेन रोड के पास इस डार्क स्पॉट के होने से अंधेरा होते ही लोगों को बाहर निकलने में डर महसूस होता है. यहां तक की सर्विस लेन पर लाइट भी नहीं है.

10 सालों से गंगोत्री अपार्टमेंट के सर्विस लेन पर नहीं है लाइट

पिछले 10 सालों से अंधेरा कायम

गंगोत्री अपार्टमेंट की निवासी सोनिया ने बताया कि पिछले 10 सालों से पार्क के पास से जाने वाली सर्विस लेन पर बहुत ज्यादा अंधेरा रहता है, जिसके कारण उन्हें दिन के समय में भी यहां से निकलने में काफी डर लगता है.

उन्होंने बताया कि सोसाइटी के प्रेसिडेंट ने पुलिस और प्रशासन को कई बार इस बारे में बताया है लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

चैन स्नैचिंग, लूटपाट जैसी होती रहती हैं घटनाएं

गंगोत्री अपार्टमेंट की निवासी राजेश्वरी ने बताया कि अपार्टमेंट के तीन गेट है. लेकिन गेट नंबर-3 के बगल से आने वाली सर्विस लेन में लाइट नहीं होने के कारण चैन स्नैचिंग, लूटपाट जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसके अलावा कई असामाजिक तत्व पार्क में आकर शराब पीते है और अश्लील हरकते भी करते है.

पहले भी डार्क स्पॉट से जुड़ी खबरें सामने आ चुकी है. द्वारका में डार्क स्पॉट की ऐसी खबरें पहले भी मिल रही है. कई अन्य सेक्टरों और मेट्रो स्टेशन के पास भी इस तरह के डार्क स्पॉट की शिकायतें लोग करते रहते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details