दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिजनेसमैन के घर एक करोड़ से ज्यादा की चोरी, तड़के घुसे 2 चोर, 2 घंटे में ले गए ज्वेलरी और कैश - दिल्ली क्राइम न्यूज

बाहरी दिल्ली के निहाल विहार में एक बिजनेसमैन के घर एक करोड़ से ज्यादा की चोरी (Theft of crores of businessman) का मामला सामने आया है. घटना 17 दिसंबर की है, जब तड़के दो चोर घर में घुसे और दो घंटे में एक करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी और कैश चोरी कर ले गए.

Theft of crores of businessman
Theft of crores of businessman

By

Published : Dec 20, 2022, 4:59 PM IST

सीसीटीवी में कैद हो गई चोरी की पूरी घटना.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाना इलाके में एक बिजनेसमैन के घर के अंदर एक करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी और कैश चोरी (Theft of crores of businessman) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चोर बड़ी आसानी से 17 दिसंबर को तड़के 3:30 बजे के आसपास घर में घुसे और 2 घंटे तक आराम से घर में रहे. एक कमरे में रखे लॉकर को आसानी से खोला और उसमें रखे गोल्ड ज्वेलरी और कैश चुराकर 5:30 बजे के आसपास निकल गए. आश्चर्य की बात है कि चोरों ने चांदी की ज्वेलरी को हाथ भी नहीं लगाया. चांदी की सारी ज्वेलरी ज्यों की त्यों रखी है.

घर के मालिक का कहना है कि चोरी का पता तब चला जब सुबह 8:30 बजे के लगभग कूड़े वाले ने बेल बजाया. जब उन्होंने सीसीटीवी चेक किया, तो 3:30 बजे के आसपास दो चोर जिस पर शक है वह नजर आए, जो घर के बाहर चक्कर लगा रहे थे. तड़के 3:30 बजे वह घर के बाहर दिखे और 5:30 बजे वहां से निकल गए. उन्होंने मास्क पहन रखा था.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में स्क्रैप कारोबारी से 44 लाख की लूट, बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर फरार

पीड़ित परिवार का कहना है कि जो ज्वेलरी लॉकर में रखी थी, वह पूरे परिवार की थी. हाल में परिवार में शादी थी, इसलिए बैंक लॉकर से सारे गहने निकाल कर लाए गए थे. गहनों को वापस बैंक लॉकर में रखना था, लेकिन उससे पहले ही गहने चोरी हो गए. फिलहाल पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही चोर पकड़ में आए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details