नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाना इलाके में एक बिजनेसमैन के घर के अंदर एक करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी और कैश चोरी (Theft of crores of businessman) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चोर बड़ी आसानी से 17 दिसंबर को तड़के 3:30 बजे के आसपास घर में घुसे और 2 घंटे तक आराम से घर में रहे. एक कमरे में रखे लॉकर को आसानी से खोला और उसमें रखे गोल्ड ज्वेलरी और कैश चुराकर 5:30 बजे के आसपास निकल गए. आश्चर्य की बात है कि चोरों ने चांदी की ज्वेलरी को हाथ भी नहीं लगाया. चांदी की सारी ज्वेलरी ज्यों की त्यों रखी है.
घर के मालिक का कहना है कि चोरी का पता तब चला जब सुबह 8:30 बजे के लगभग कूड़े वाले ने बेल बजाया. जब उन्होंने सीसीटीवी चेक किया, तो 3:30 बजे के आसपास दो चोर जिस पर शक है वह नजर आए, जो घर के बाहर चक्कर लगा रहे थे. तड़के 3:30 बजे वह घर के बाहर दिखे और 5:30 बजे वहां से निकल गए. उन्होंने मास्क पहन रखा था.