नई दिल्लीः राजधानी का कोई भी ऐसा इलाका नहीं है, जहां चोर चोरी की वारदात को अंजाम न देते हों. अब राजौरी गार्डन इलाके में चोरी की एक घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 2 चोर रात के नौ बजे के आसपास कॉलोनी के बाहर मुख्य सड़क के पास दिखते हैं.
थोड़ी देर वह कॉलोनी की दीवार जो लगभग 10 फुट ऊंची है, उसका मुआयना करते हैं. कुछ देर खड़े होकर दोनों देखते हैं आपस में बातें करते हैं. फिर वहां से थोड़ी दूर हट जाते हैं, उसके बाद उसका एक साथी सड़क किनारे कोने पर बैठ जाता है. जबकि दूसरा दीवार फांद कर कॉलोनी के अंदर जाता है.
कुछ देर तक कोई हरकत नहीं होती. हालांकि इस बीच कॉलोनी के अंदर एक घर के बाहर से रखी एक्सरसाइज वाली साइकिल चुरा रहा होता है. कुछ देर बाद अपने साथी को इशारा करता है, जो बाहर बैठा था और वह दीवार के पास जाता है. दूसरी तरफ से उसका साथी एक्सरसाइज करने वाली साइकिल अपने साथी के हाथ में पकड़ाता है और वह दीवार फांदकर फिर से बाहर आ जाता है.