दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजौरी गार्डनः चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद, जांच में जुटी पुलिस - राजौरी गार्डन चोरी सीसीटीवी

राजधानी में पुलिस के तमाम दावों के बावजूद चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. राजौरी गार्डन इलाके की एक कॉलोनी में 10 फीट की दीवार फांदकर चोर एक्सरसाइज करने वाली साइकिल ले उड़े और पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

theft incident imprisoned in cctv in rajouri garden
राजौरी गार्डन चोरी

By

Published : Nov 7, 2020, 4:16 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी का कोई भी ऐसा इलाका नहीं है, जहां चोर चोरी की वारदात को अंजाम न देते हों. अब राजौरी गार्डन इलाके में चोरी की एक घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 2 चोर रात के नौ बजे के आसपास कॉलोनी के बाहर मुख्य सड़क के पास दिखते हैं.

चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

थोड़ी देर वह कॉलोनी की दीवार जो लगभग 10 फुट ऊंची है, उसका मुआयना करते हैं. कुछ देर खड़े होकर दोनों देखते हैं आपस में बातें करते हैं. फिर वहां से थोड़ी दूर हट जाते हैं, उसके बाद उसका एक साथी सड़क किनारे कोने पर बैठ जाता है. जबकि दूसरा दीवार फांद कर कॉलोनी के अंदर जाता है.

कुछ देर तक कोई हरकत नहीं होती. हालांकि इस बीच कॉलोनी के अंदर एक घर के बाहर से रखी एक्सरसाइज वाली साइकिल चुरा रहा होता है. कुछ देर बाद अपने साथी को इशारा करता है, जो बाहर बैठा था और वह दीवार के पास जाता है. दूसरी तरफ से उसका साथी एक्सरसाइज करने वाली साइकिल अपने साथी के हाथ में पकड़ाता है और वह दीवार फांदकर फिर से बाहर आ जाता है.

दोनों साइकिल को थोड़ी देर सड़क किनारे छोड़कर वहां से दूर हट जाते हैं. कुछ ही मिनट बाद वह फिर आते हैं और उस एक्सरसाइज करने वाली साइकिल को 1 कट्टे के अंदर छिपाते हैं और वहां से लेकर चलते बनते हैं. यह दोनों चोर देखने में कम उम्र के ही लग रहे हैं और उनकी यह हरकत कॉलोनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है. इस बात को बिल्कुल बेपरवाह है.

पहले भी हुई है चोरी और स्नेचिंग

फिलहाल इस चोरी की शिकायत पुलिस को दी जा रही है. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिया जा रहा है, जिसमें दोनों चोरों की हरकत पूरी तरह से कैद हुई है. हालांकि इस कॉलोनी में पहले भी चोरी की वारदात हुई है. इतना ही नहीं कॉलोनी के बाहर तो कई बार चेन और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात हुई हुई है. जिसमें कई वारदातों का तो अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details