दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका सबसिटी सेक्टर 6 मार्केट में आधी रात कई दुकानों में एक साथ चोरी - शातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का बदला फोकस

Theft in Dwarka Subcity market Sector 6: द्वारका सबसिटी मार्केट के सेक्टर 6 में चोरों के हौसले बुलंद है. चोर सीसीटीवी और पुलिस की तैनाती को धत्ता बताकर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार रात चोरों ने एक साथ कई दुकानों में चोरी की.

शातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का बदला फोकस
शातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का बदला फोकस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2023, 4:40 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 6:25 PM IST

द्वारका सबसिटी सेक्टर 6 मार्केट में चोरी

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के हाई प्रोफाइल द्वारका उपनगरी में इन दिनों चोरों का आतंक छाया है. चोर बेखौफ होकर यहां के दुकानों को टारगेट कर रहे हैं. जहां पर मार्केट की सुरक्षा के लिए पुलिस का बूथ बनाया गया है. चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उसी पुलिस की बूथ के साथ सेक्टर 6 की मार्केट में एक साथ कई दुकानों के शटर तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है .

शातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का बदला फोकस: चोर इतने शातिर थे कि वारदात को अंजाम देने से पहले मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे का कैमरा ऊपर कर दिया. जिससे उनके चेहरे की पहचान ना हो सके. फिर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन एक सीसीटीवी फुटेज में वे कैद हो गए. चोरी की ये वारदात 4 दिन पहले की बताई जा रही है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा है. चोरी की वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिन दुकान में चोरी हुई है उनमें मेडिकल स्टोर, कॉस्मेटिक शॉप, मोबाइल शॉप की दुकानें शामिल है.

ये भी पढ़ें : घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो धक्का देकर ले गए चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

पुलिस की लापरवाही से लगातार हो रही चोरियां :द्वारका सेक्टर 6 मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रॉबिन शर्मा ने बताया कि चोरों ने दुकान का सामान तो चुराया साथ ही गल्ले में रखे कैश पर भी हाथ साफ किया. उनका कहना है कि ये पहली चोरी नहीं है. यहां 3 महीने पहले भी चोरी हुई थी. उसके आरोपी आज तक नहीं पकड़े गए हैं. लेकिन बड़ी बात यह है कि इस बार पुलिस बूथ के सामने ही एक साथ कई दुकानों में एक साथ चोरी हुई है. रात 1:30 बजे के बाद और सुबह 4:30 के बीच में वारदात को अंजाम दिया जाता है फिर भी पुलिस इस पर अंकुश नहीं लगा पाती है.

पुलिस के गश्त लगाने के बाद भी थम नहीं रही चोरी:ऑल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमन शर्मा ने बताया कि मार्केट की सुरक्षा के लिए जो पुलिसकर्मी तैनात हैं उनमें से कुछ की ड्यूटी रात में लगानी चाहिए. चार दिन पहले जब वारदात हुई है तो यह बताया गया कि कुछ देर पहले पुलिसकर्मी मार्केट में तैनात थे. इसका मतलब ये है की या तो पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं थी या फिर पुलिसकर्मी मौजूद थे और उन्हीं के सामने चोरी हो गई.

कॉस्मेटिक शॉप चलाने वाली इंदु बाधवा का कहना है कि मेहनत से इकट्ठा किया पैसा एक झटके में चोरी हो गया. उनकी दुकान से 40,000 कैश और कॉस्मेटिक का आइटम चोरी हुआ है. पुलिस वाले कहते हैं वो रात में गशत करते हैं .लेकिन अगर वो सच बोल रहे हैं तो चोरी कैसे हो रही है यह मेरी समझ में नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें :वेलकम हत्याकांड: कोर्ट से मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर श्रेणी में रखने की अपील करेगी पुलिस, कड़ी सजा दिलाने की तैयारी

Last Updated : Nov 24, 2023, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details