दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरी, झपटमारी और डकैती की बढ़ती वारदातें, अलर्ट मोड में पुलिस - डीसीपी सन्तोष मीणा

दिल्ली में कोरोना काल में भी क्राइम कम नहीं हुआ है. राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से लगातार वारदातों, चोरी और डकैती की खबरें सामने आईं.

theft-and-robbery-cases-in-the-area-of-south-west-delhi
theft-and-robbery-cases-in-the-area-of-south-west-delhi

By

Published : Jun 1, 2021, 2:24 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के अलग-अलग इलाकों से झपटमारी, चोरी, डकैती की वारदातें सामने आ रही हैं. द्वारका साउथ थाना की पुलिस टीम ने चोरी और सड़क पर दिनदहाड़े सोने की चेन लूटने के मामले में शामिल और 40 वारदात को अंजाम दे चुके एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान आशीष के रूप में हुई है. इसके पास से सोने की दो चेन और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली टू व्हीलर बाइक भी बरामद की है.

द्वारका साउथ थाना पुलिस

पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में 1 लाख के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

जाफरपुर कलां में वांटेड गिरफ्तार

जाफरपुर कला थाने की पुलिस टीम ने साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके के मर्डर के एक मामले में वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सुधीर उर्फ मोनू के रूप में हुई है. डीसीपी सन्तोष मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पूछताछ में पता चला कि इसके ऊपर पहले से 5 मामले चल रहे हैं, जिसमें 2 मर्डर और हत्या के प्रयास के साथ चोरी आदि के शामिल हैं.

जाफर पुर कलां में वांटेड बदमाश गिरफ्तार

द्वारका नॉर्थ में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

द्वारका नॉर्थ की पुलिस टीम ने स्नैचिंग और चोरी के दो अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बबलू गिरी और दूसरा पवन शामिल है. डीसीपी सन्तोष मीणा के अनुसार चोरी और स्नेचिंग के मामले में लगातार पुलिस टीम एक्टिव है. वारदात में शामिल स्नेचर, चोर और उससे चोरी का मोबाइल खरीदने वाले को पकड़ कर रही है.

द्वारका नॉर्थ में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- IPL में सट्टा लगाने वाले दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

पालम गांव थाना में चोर की पिटाई से मौत का मामला

पालम गांव थाना की पुलिस टीम ने एक चोर की पिटाई में हुई मौत के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल डंडे और ऑटो बरामद किए गया है. डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद साबिर, रामसेवक यादव और चमन राय शामिल हैं. यह तीनों साध नगर दिल्ली के रहने वाले हैं.

पालम गांव थाना में चोर की पिटाई से मौत का मामला

पुलिस के अनुसार 30 मई को सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया था कि एक व्यक्ति बेसुध हालत में गली में पड़ा हुआ है. पुलिस तुरन्त एंबुलेंस से उसे नजदीकी हॉस्पिटल में ले गई, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने छानबीन की तो बॉडी पर कई जख्म के निशान मिले.

उसके बाद एसीपी दिलीप सिंह की देखरेख में एसएचओ पारसनाथ वर्मा की टीम को जांच में और इंक्वायरी में मृतक की पहचान नन्दकिशोर उर्फ नन्हे के रूप में हुई, वह मूल रूप से गुड़गांव हरियाणा का रहने वाला था. मृतक नन्द किशोर पर पंद्रह आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details