दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरी: कूड़ाघर के बाहर सड़क पर दूर तक फैला हुआ है कूड़ा, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

विकास नगर से विकासपुरी की तरफ आनेवाली सड़क पर कूड़ा फैला है. गाड़ियां आ-जा रही हैं. सड़क किनारे दूर तक कूड़ा फैला है और देखकर ऐसा लग रहा है कि कई दिनों से ये कूड़ा यहां जमा हो रहा है. सवाल ये है कि ये कूड़ा यूँ सड़क पर क्यों फेंका हुआ है वो भी कूड़ाघर के ठीक बाहर.

The garbage is spread on the road outside the  trash in vikaspuri
कूड़ाघर के बाहर सड़क पर दूर तक फैला हुआ है कूड़ा

By

Published : Aug 10, 2020, 10:14 AM IST

नई दिल्ली: एमसीडी के कामों को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जंग छिड़ी है. इस बीच विकासपुरी इलाके के वार्ड 12 S के कूड़ाघर का हाल ये है कि कूड़ाघर खाली है और कूड़ा कूड़ाघर के ठीक बाहर सड़कों पर फैला है.

कूड़ाघर के बाहर सड़क पर दूर तक फैला हुआ है कूड़ा
विकास नगर से विकासपुरी की तरफ आनेवाली सड़क पर कूड़ा फैला है. गाड़ियां आ-जा रही हैं. सड़क किनारे दूर तक कूड़ा फैला है और देखकर ऐसा लग रहा है कि कई दिनों से ये कूड़ा यहां जमा हो रहा है. सवाल ये है कि ये कूड़ा यूँ सड़क पर क्यों फेंका हुआ है वो भी कूड़ाघर के ठीक बाहर.


कहने को तो ये पॉश कॉलोनी है और वार्ड 12 एस के इस कूड़ाघर में 2 कॉम्पेक्टर हैं. इनमें से एक खराब पड़ा है जबकि दूसरा कोई उठाकर ले गया. अब जब कूड़े को निबटाने वाला कॉम्पेक्टर ही नही है तो कूड़ा तो सड़कों पर ही जमा होगा.


अब देखा जाए तो सारी लापरवाही एमसीडी अधिकारियों की है. इसके साथ ही इलाके के पार्षद की भी जिम्मेवारी बनती है, लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नही, त्योहारों के मौसम में ये हाल है तो बाकी समय क्या स्थिति होगी, इस सड़क पर फैले कूड़े के कारण कई बार एक्सीडेंट भी होता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details