दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नेब सराय गांव में रोड पर बह रहा पानी, लगा गंदगी का अंबार - नेब सराय गांव में गंदगी

कहा जाता है कि पहला प्रभाव ही बहुत महत्वपूर्ण होता है लेकिन नेब सराय गांव में जो कोई भी आता है तो गंदगी देखकर ही अंदाजा लगा लेता होगा कि गांव की क्या स्थिति है. लेकिन इसके बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि साफ सफाई नहीं करवा रहे हैं.

Dirt on roads in Neb Sarai village
नेब सराय गांव में सड़कों पर गंदगी

By

Published : Jan 8, 2021, 10:47 AM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के इग्नू रोड पर नेब सराय गांव के रास्ते पर कीचड़ अधिक होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम पार्षद साफ सफाई नहीं करवा रहे हैं.

नेब सराय गांव में सड़कों पर गंदगी

गंदगी को लेकर पार्षद के खिलाफ आक्रोश


स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि बीते तीन महीनों से यही जिंदगी बन गई है. इस वक्त बारिश का मौसम है लेकिन स्थानीय निगम पार्षद ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है. सड़कों पर आवारा गाय घूम रही हैं. आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

साथ ही स्थानीय लोग यह भी बताते हैं कि कहा जाता है कि पहला प्रभाव ही बहुत महत्वपूर्ण होता है लेकिन नेब सराय गांव में जो कोई भी आता है तो गंदगी देखकर ही अंदाजा लगा लेता होगा कि गांव की क्या स्थिति है. लेकिन इसके बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि साफ सफाई नहीं करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: दीवारों पर पेंटिंग बनाकर दिया जा रहा संदेश, देखिए आप भी ये अनूठी पहल



लोगों में निगम पार्षद के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है. कुछ लोगों ने ईटीवी भारत को यहां तक कहा कि जहां कहीं पर घर बनता है तो निगम पार्षद वहां पर पैसे लेने के लिए पहुंच जाते हैं. इसके अलावा भी इलाके में मौजूद नहीं रहते कि आम जनता की सेवा की जाए. जबकि वह निगम पार्षद संजय ठाकुर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर बयान देते हुए कहते हैं कि विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना ही होता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details