दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अजमेर में खोई हुई बुजुर्ग महिला को दिल्ली पुलिस ने उसके बेटे से मिलवाया

दिल्ली के साउथ वेस्ट इलाके के सुब्रतो पार्क पुलिस पोस्ट की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान बुजुर्ग महिला को इधर उधर घूमते हुए देखा. जिसके बाद पुलिस को पता चला की बुजुर्ग महिला अपने परिवार से बिछड़ गई है. पुलिस ने महिला के बेटे को संपर्क कर उसकी मां को उसके बेटे से मिलवा दिया.

Delhi Police introduces lost elderly woman to her son
दिल्ली पुलिस ने खोई हुई बुजुर्ग महिला को उसके बेटे से मिलवाया

By

Published : Mar 5, 2020, 12:34 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के साउथ वेस्ट इलाके के सुब्रतो पार्क पुलिस पोस्ट की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान खोई हुई, 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके घरवालों से मिलवाया है.

दिल्ली पुलिस ने खोई हुई बुजुर्ग महिला को उसके बेटे से मिलवाया

डीसीपी देवेंद्र आर्या के अनुसार बुजुर्ग महिला का नाम झिस्या है, जो झारखंड की रहने वाली है. डीसीपी ने बताया कि हेड कांस्टेबल महिपाल और कॉन्स्टेबल दीपक ने पेट्रोलिंग के दौरान धौला कुआं बस स्टैंड पर, बुजुर्ग महिला को इधर उधर घूमते हुए देखा.

महिला को देखकर की पूछताछ

महिला को इस हालत में देखकर पुलिस ने महिला के पास जाकर उससे पूछताछ की. लेकिन महिला अपनी स्थानीय भाषा में बात कर रही थी. जिसके कारण पुलिस महिला की बात नहीं समझ पाई.

जिसके बाद पुलिस महिला को थाने ले गई. जहां पुलिस ने महिला की भाषा में बात करने के लिए एक इंटरप्रेटर को बुलाया. जिसने महिला से बातकर पता लगाया कि, महिला झारखंड की रहने वाली है. और यह ये अपने परिवार के साथ अजमेर गयी थी, जहां ये अपने परिवार से बिछड़ गयी.

सरपंच ने की पुष्टि

पुलिस ने तुरंत महिला द्वारा बताए गए पते पर वहां की स्थानीय पुलिस से बात की. जहां स्थानीय पुलिस ने महिला के गावं के सरपंच से इस बात की पुष्टि की. जहां सरपंच ने पुलिस को बताया कि यह अपने परिवार के साथ अजमेर गयी थी और वहां यह अपने परिवार से बिछड़ गई.

वही इस महिला का बेटा सलीम अपने कुछ जानकारों के साथ अजमेर में महिला की तलाश कर रहा है. पुलिस ने सरपंच की मदद से महिला के बेटे को संपर्क किया और उसकी मां को उसके बेटे से मिलवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details