दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में फिर गैंगवार: नंदू गैंग के हमलावरों ने की मनजीत महल गैंग के युवक की हत्या - नजफगढ़ में मनजीत गैंग के युवक की हत्या

द्वारका जिले के नजफगढ़ में एक बार फिर गैंगवार की वारदात सामने आई है, जिसमें नंदू गैंग से जुड़े हुये बदमाशों ने मनजीत महल गैंग के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

Nandu gang of Dwarka killed the youth of Manjeet Mahal gang
मनजीत महल गैंग के युवक की हत्या

By

Published : Sep 27, 2021, 8:35 PM IST

नई दिल्ली :द्वारका जिला के नजफगढ़ से आगे खैरा रोड पर कार सवार एक युवक की कार के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान शिवांग के रूप में हुई है. वह मूंढेला खुर्द का रहने वाला था, उसे दो गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मनजीत महल गैंग के युवक की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिवांग पर हमला करने वाले बदमाश स्विफ्ट गाड़ी में आए थे, जो दो से तीन की संख्या में थे. जानकारी के मुताबिक, मृतक मनजीत महल गैंग से ताल्लुक रखता था. वहीं हमलावर नंदू गैंग से जुड़े हुये हैं. अत: यह गैंगवार में हुई हत्या बताई जा रही है. फिलहाल मामले में लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ की टीम भी जांच कर रही है.
कार के अंदर ही गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details