दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गिड़गिड़ाता रहा युवक, पीटता रहा मालिक! ले ली युवक की जान - Man Death

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक 20 साल के लड़के की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उनपर लगा जिनके यहां वो काम करता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक लड़के की मौत पिटाई के कारण हुई. मृतक गाजियाबाद के बहरामपुर का रहने वाला था.

पिटाई से युवक की मौत

By

Published : Feb 9, 2019, 3:20 PM IST

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के पॉश इलाके में मौजूद कपड़े के एक शोरुम में कथित तौर पर पचास हजार रुपयों की चोरी हो गई. चोरी का इल्जाम शोरुम में सहायक के तौर पर काम करने वाले युवक पर लगा.

मालिक की पिटाइ से गई युवक की जान

मालिक पर पिटाई का आरोप
आरोप है कि शोरुम के मालिक ने ही अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवक को पहले मारा-पिटा और उससे जबरन ये कबूल करवाया कि ये चोरी उसने ही की है. हालांकि इस दौरान युवक लगातार चोरी की बात से इंकार करता रहा. लेकिन इस बात का शोरुम मालिक पर कोई असर नहीं हुआ.

शरीर पर पीटे जाने का है निशान
कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई. संदिग्ध और असामान्य मौत के मद्देनजर जब उसका पोस्टमार्टम करवाया गया तो पिटाई से मौत की बात सामने आई. परिजनों का कहना है कि उसके पूरे शरीर पर पाइप से पीटे जाने का निशान है.

पुलिस छानबीन में जुट गई है
इंदिरापुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले को देख रहे एसएसपी रवि कुमार ने बताया कि, पुलिस तमाम एंगल से इस वारदात की पड़ताल कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details