दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़ में है ठाकुर जी का 400 साल पुराना मंदिर

नजफगढ़ में 400 साल पुराना ठाकुर जी का मंदिर है. यहां पर स्थापित राधा-कृष्ण की मूर्ति वृंदावन के बांके बिहारी की छवि स्वरूप है. जहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.

Thakurji temple
ठाकुर जी का 400 साल पुराना मंदिर

By

Published : Oct 21, 2021, 9:24 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 9:39 AM IST

नई दिल्ली:नजफगढ़ स्थित राधा-कृष्ण मंदिर देश के प्राचीन मंदिरों में से एक है. यहां स्थापित ठाकुर जी का रूप वृंदावन के बांके बिहारी की छवि स्वरूप है, जहां हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. प्राचीन होने की वजह से इस मंदिर का काफी महत्व भी है.

तस्वीरें नजफगढ़ के ठाकुर राधा-कृष्ण मंदिर में श्रद्धालु पूजा और परिक्रमा करते हैं. यहां स्थापित ठाकुर जी का रूप वृंदावन के बांके बिहारी जैसा है. मंदिर के अंदर प्रवेश करने के बाद भगवान का दर्शन करने पर ये कह पाना मुश्किल प्रतीत होता है कि आप नजफगढ़ के ठाकुर जी के मंदिर में हैं या वृंदावन के बांके बिहारी के मंदिर में.

ठाकुर जी का 400 साल पुराना मंदिर.

ये भी पढ़ें: वाल्मीकि जयंती पर हुआ मंदिर का उद्घाटन

पिछले 25 साल से अनवरत ठाकुर जी की सेवा में लगे पंडित जी ने बताया कि 400 साल पहले इस मंदिर की स्थापना की गई थी. 50 सालों से यहां रहे पंडित ने बताया कि उनसे पहले उनके पिताजी ठाकुर जी की सेवा करते थे और उनके बाद वो कर रहे हैं.

हर दिन इस मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन और पूजन करने पहुंचते हैं. यहां हर त्योहार वृहत तरीके से मनाया जाता है. नजफगढ और आसपास के इलाकों के लोगों के लिए ये मंदिर खास महत्व रखता है. इस मंदिर की एक और खासियत है, यहां हनुमान जी के दो स्वरूप की जोड़े की मूर्ति है और वो भी काफी पुरानी बताई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 21, 2021, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details