नई दिल्ली: द्वारका जिला के बिंदापुर थाना इलाके में बीती रात एक बिजनेसमैन की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या (Textile businessman shot dead in Uttam Nagar) कर दी. मृतक व्यवसाई की पहचान 34 साल के मोहित अरोड़ा के रूप में हुई है. उनका उत्तम नगर रोड पर दिल्ली साड़ी सेंटर के नाम से शोरूम है.
जब वह रात में दुकान बंद करके अपने भाई के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे तभी 12:30 बजे के आसपास बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी को रोका. जैसे ही बदमाशों ने गोली चलाने के लिए पिस्टल निकाली, ये स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने मोहित के सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल मोहित को नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को देर रात 12:30 बजे इस वारदात की सूचना मिली थी. बिंदापुर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीम लगा दी गई है.