नई दिल्ली:द्वारका सेक्टर 13 में NSUT यूनिवर्सिटी के सामने सड़क धंस गई. अचानक सड़क पर एक बड़ा सा गहरा गढ्ढा बन गया. ये गढ्ढा इतना खतरनाक है कि कोई इसमें गिर जाए तो जान भी जा सकती है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त तीन बाइक गुजर रही थी. सभी बाइक सवारों की जान जाते-जाते बची. घटना में एक बाइक सवार को गंभीर चोट आई है. घटना को बीते तीन दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया है.
जिस जगह यह हादसा हुआ वह एक पॉश इलाका है और हर रोज यहां से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. मानसून के दौरान प्रशासन जिन तैयारियों की बात करता है. वह तैयारियां कहां गई हैं. क्योंकि जरा सी बरसात के बात सड़कें तालाब में तो बदल ही जाती हैं. साथ ही, सड़कें धंसने भी लगती है. जिससे गंभीर हादसे हो सकते हैं.