नई दिल्ली:कोरोना का कहर देश में लगातार बढ़ते जा रहा है. अब दिल्ली पुलिस में भी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सतर्कता से काम कर रही है.
इसी कड़ी में दिल्ली के द्वारका साउथ थाने में पुलिसकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए थाने के बाहर ही एक टेंट लगाया गया है. यही से पुलिस सभी काम कर रही है.
थाने के बाहर किया जा रहा काम
पुलिस के अनुसार इस टेंट को लगाने से थाना परिसर के अंदर कोरोना वायरस फैलने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी. क्योंकि ज्यादातर लोगों के काम थाने के बाहर लगे टेंट से ही किए जाएंगे.
इस दौरान टेंट के बाहर लोगों की प्रॉपर स्क्रीनिंग और चेकिंग की जा रही है. जिसके बाद ही उन्हें टेंट के अंदर एंट्री करने दिया जा रहा है. इसके अलावा बाहर से आए लोगों के बीच पुलिस सोशल डिस्टेंस मेंटेन भी करवा रही है.