दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तम नगर पुलिस ने 10 अफ्रीकन लोगों को किया डिपोर्ट

उत्तम नगर थाना एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में एएसआई प्रवीण, हेड कॉन्स्टेबल गोपाल, यशवंत और भरत लाल ने 10 लोगों को पकड़ा जो अफ्रीका के रहने वाले थे. पुलिस टीम ने अवैध रूप से रह रहे इन अफ्रीकन मूल के 10 लोगों को वापस डिपोर्ट किया है.

ten africans deported by uttam nagar police
10 अफ्रीकन लोगों को किया डिपोर्ट

By

Published : Jan 8, 2021, 7:01 PM IST

नई दिल्लीःद्वारका जिला के उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकन मूल के 10 लोगों को वापस डिपोर्ट किया है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार दिल्ली में रहने वाले ऐसे अफ्रीकी नागरिकों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो रुपये कमाने की लालच में यहां आते हैं और फिर वीजा और पासपोर्ट एक्सपायर होने के बाद भी अपने देश वापस नहीं लौटते.

10 अफ्रीकन लोगों को किया डिपोर्ट

उन्होंने कहा कि उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने भी ऐसे ही कई अफ्रीकी नागरिकों को वापस डिपोर्ट किया है, जिन पर ड्रग सप्लाई और साइबर फ्रॉड आदि के मामले भी दर्ज थे. उत्तम नगर थाना एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में एएसआई प्रवीण, हेड कॉन्स्टेबल गोपाल, यशवंत और भरत लाल ने ऐसे 10 लोगों को पकड़ा जो अफ्रीका के रहने वाले थे.

फॉरेनर्स एक्ट में मामला दर्ज

जब उनसे वैध वीजा और पासपोर्ट दिखाने के लिए कहा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए और जो दस्तावेज उनके पास से मिले वह एक्सपायर हो चुके थे. इसके बाद उत्तम नगर थाना में फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए, इन सभी को डिपोर्ट सेंटर भेज दिया गया है जहां से उन्हें जल्द ही डिपोर्ट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः-इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार, 22 करोड़ की हेरोइन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details