नई दिल्लीः टैगोर गार्डन के ग्रीन एमआईजी फ्लैट के कई पार्कों की हालत खराब है. कॉलोनी की लगभग आधे पार्कों में गंदगी, कूड़ा, मलवा पड़ा हुआ है. इतना ही नहीं यहां बिजली के खंभे तक टूट गए हैं और जो खंबे लगे हुए हैं, उस पर से लाइटें चोरी हो चुकी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या काफी दिनों से है. वहीं पार्क की बदहाली के कारण लोगों ने यहां आना भी छोड़ दिया है. लोगों ने बताया कि कई पार्कों में घास ही नहीं है, तो अधिकतर पार्कों में मलबा, पेड़ों की पत्तियां, टहनियां जगह-जगह जमा है, जिसके कारण लोग यहां आने से कतराने लगे हैं.