नई दिल्ली:दिल्ली में नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर को होने जा रहे हैं, ऐसे में सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में चुनाव कार्यालय खोल रहे हैं. मोती नगर विधानसभा के रमेश नगर वार्ड 91 से उम्मीदवार पुनीत राय ने भी मानसरोवर इलाके में आम आदमी पार्टी का चुनाव कार्यालय खोला, जिसमें राजयसभा सांसद सुशील गुप्ता और विधायक शिवचरण गोयल समेत कई नेता पहुंचे.
राजयसभा सांसद सुशील गुप्ता और मोती नगर विधानसभा से विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि इस बार आप मोती नगर विधानसभा के रमेश नगर की सीट जीत कर इतिहास रचेगी. रमेश नगर वार्ड से भाजपा ने जिसे उम्मीदवार बनाया है उन के बारे में यहां की जनता जानती है. भाजपा उम्मीदवार ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर हंगामा किया था और सबसे पहले जो नगर निगम शासित भाजपा है उसी ने दिल्ली को गंदगी में तब्दील किया है. उसी दिल्ली को सुंदर और स्वछ बनाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी.