नई दिल्ली: एशिया के सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को लेकर एक और बड़ा मामला सामने आया है. सूत्रों से पता चला है कि सुकेश ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को कई सालों से जानता है. हालांकि, इस बात की पुष्टि न तो सत्येंद्र जैन की तरफ से हुई है और न ही किसी आधिकारिक व्यक्ति की तरफ से.
पता चला है कि सुकेश ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखा है, जिसमें इस बात का (Sukesh wrote a letter to LG) जिक्र है कि उसने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ का चंदा दिया था, जिसके बदले में उसे साउथ इंडिया में पार्टी ने मुख्य पद देने के साथ-साथ राज्यसभा में भी भेजने का वादा किया था. यह भी कहा जा रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए बतौर प्रोटेक्शन मनी दिए थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जेल में बंद सुकेश की तरफ से उसके वकील ने 7 अक्टूबर को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र सौंपा है. पत्र में सुकेश ने कहा कि उसे कई बार जान से मारने की धमकियां दी गई हैं. सुकेश ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि उसने तिहाड़ में प्रोटेक्शन मांगी है.