नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके में हरियाणा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार एसआई एक केस के सिलसिले में दिल्ली आए थे. फिलहाल मृतक एसआई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही जिंद के पुलिस अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी है.
डीसीपी ने की मामले की पुष्टि:डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 7:58 पर पुलिस को सूचना मिली थी. हरियाणा पुलिस के पुलिसकर्मी किसी मामले में पूछताछ के लिए गांव आए थे. जिन पर लोगों ने हमला कर दिया है और उनको हॉस्पिटल ले जाया गया है. जब इस सूचना पर मौके पर मुंडका थाना की पुलिस टीम पहुंची. तब पता चला कि हरियाणा के जींद की रहने वाली एक महिला निर्मला देवी लापता हो गई थी. परिवार को शक था कि इसके पीछे परिवार का ही एक रिश्तेदार दर्शन का हाथ है. फिर उन्होंने हरियाणा पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर हरियाणा पुलिस को पता चला कि जिस दर्शन पर महिला को गायब करने का आरोप है. वह मुंडका थाना क्षेत्र के हिरण कूदना में है. हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर सतीश, महिला के पति और बेटे को लेकर पूछताछ के लिए रात में ही दिल्ली पहुंचे थे. ये लोग रात से ही कार में बैठकर दर्शन का इंतजार कर रहे थे. सुबह जब उनकी नजर उस पर पड़ी तो उसे पकड़ लिया. सब इंस्पेक्टर सतीश ने दर्शन को पकड़कर कार में अंदर डालने के लिए धक्का दिया. इस दौरान मुंडका के हिरना गांव में लोगों ने सतीश के साथ धक्का मुक्की की. इसी बीच वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए.