नई दिल्लीःभारत सरकार के 'अग्निपथ' स्कीम के खिलाफ देश भर के छात्र और सेना में नौकरी की तैयारी कर रहे युवा सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में इसका विराेध प्रदर्शन किया जा रहा है. नजफगढ़ के ढांसा स्टैंड के पास शुक्रवार काे कड़ी और तपती धूप में युवा छात्र 'अग्निपथ' स्कीम को वापस लेने की मांग को लेकर सड़कों पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना था कि सरकार ने सेना में जॉब की अवधि चार साल कर दी है. यह नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के साथ अन्याय है. इतनी पढ़ाई और मेहनत के बाद किसी को फौज में नौकरी मिलती है और चार साल बाद नौकरी को खत्म कर देना सरासर गलत है. नौकरी के बाद फिर से नौकरी की तलाश और उसके लिए तैयारी कर पाना लगभग नामुमकिन हाेगा.