दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी में स्ट्रीट लाइट खराब, लोगों को रात में होती है परेशानी - साउथ वेस्ट दिल्ली की खबरें

किराड़ी के इंदिरा एन्क्लेव में सड़कों पर स्ट्रीट लाईटें तो लगी हैं, लेकिन काफी समय से बंद पड़ी हैं और ज्यादातर खराब ही रहती हैं. सर्दी में अंधेरा भी जल्दी हो जाता है, जैसे ही शाम ढलती है. लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

एक तो सर्दी
एक तो सर्दी

By

Published : Jan 9, 2022, 5:10 PM IST

नई दिल्ली :रातों को भी जगमगाती दिल्ली में कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है. ऊपर से बढ़ती सर्दी में शाम होते ही सड़कें सुनसान होने लगती हैं. ऐसे में रास्ते पर लगी स्ट्रीट लाईट भी बंद होने से वहां से गुजरने वाले लोगों खास तौर पर महिलाओं को अंधेरे की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

किराड़ी के इंदिरा एन्क्लेव में सड़कों पर स्ट्रीट लाईटें तो लगी हैं, लेकिन काफी समय से बंद पड़ी हैं और ज्यादातर खराब ही रहती हैं. सर्दी में अंधेरा भी जल्दी हो जाता है, जैसे ही शाम ढलती है. लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

किराड़ी में स्ट्रीट लाइट खराब

सर्दियों के मौसम में शाम ढलने के बाद जल्दी ही सड़कें सुनसान होने लगती हैं. ऐसे में यहां पर स्ट्रीट लाईट के बंद होने की वजह से पैदल राहगीर और महिलाओं को इन रास्तों से गुजरने के दौरान हमेशा ही किसी वारदात का अंदेशा बना रहता है. लोगों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी इस समस्या पर अब तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.



आसपास की कॉलोनी और स्थानीय लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि शाम के वक़्त ही अंधेरा हो जाने की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत अकेले जाने वाले पैदल राहगीर और महिलाओं को होती है. लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द इन स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवा कर चालू किया जाए, जिससे यहां रौशनी रहे साथ ही राहगीरों को डर के साथ यहां से निकलने पर मजबूर ना होना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details