नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. ताजा मामला रंगपुरी पहाड़ी इलाके का है, यहां रविवार को खूंखार आवारा कुत्तों ने एक सात साल की लड़की पर हमला कर उसे घायल कर दिया. कुत्तों के हमले में घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है. कुत्तों ने बच्ची की पीठ, गर्दन और हाथ पर कई जगह काटा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के जंगलों से आए ये आवारा कुत्ते बहुत खूंखार हैं और सीधे बच्चों की गर्दन पर हमला करते हैं.
ये भी पढ़ें:Summer Action Plan: CM केजरीवाल ने समर एक्शन प्लान जारी किया, कहा- दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण
गौरतलब है कि इससे पहले 10 मार्च को इसी इलाके में कुत्तों के झुंड ने दो सगे भाइयों को नोंच कर मार डाला था. दो सप्ताह पहले इसी जगह पर कुत्तों के झुंड ने 13 साल के एक बच्चे को बुरी तरह से नोंच डाला था. इलाज के बाद अब उसकी हालत ठीक है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के जंगल में सैकड़ों खूंखार कुत्ते रहते हैं लेकिन एमसीडी के अधिकारी इन कुत्तों को न तो यहां से हटाते हैं और न ही कोई ऐसा इंतजाम करते हैं जिससे वे रहवासी इलाकों में न आ सकें और बच्चे सुरक्षित रहें.
इस इलाके में मार्च के महीने में आवारा कुत्तों ने दो बच्चों को नोंच कर मार डाला था. उस समय ऐसी भी आशंका व्यक्त की गई थी कि बच्चों की हत्या की गई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया कि बच्चों की मौत कुत्तों के काटने से हुई है.
ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे नवजोत सिद्धू और हरीश रावत, BJP पर साधा निशाना