दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: पत्नी की जरूरतें पूरी करने के लिए चुराने लगा टू-व्हीलर्स से पेट्रोल और बैट्री, दो ऑटो लिफ्टर्स गिरफ्तार

टू व्हीलर्स से पेट्रोल और बैट्री की चोरी कर बेचने के मामले में द्वारका जिले के AATS की टीम ने दो आरोपियों को दबोचा है. वहीं एक अन्य मामले में कोटला मुबारकपुर इलाके से कार में दो लड़कियों को जबरन उठा ले जाने का मामला सामने आया है. पुलिस जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 19, 2023, 12:33 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिले के AATS की टीम ने दो ऐसे ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है जो बाइक और मोटरसाइकिल नहीं बल्कि उसका पेट्रोल और बैट्री चोरी कर बेचकर उससे अपनी जरूरतें पूरी करते थे. कुछ ही दिनों में इन दोनों ने कई वारदातों को अंजाम देकर चार थानों की पुलिस की नींद उड़ा दी थी. इनके पास से चोरी की चार स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और 8 बैट्री बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरुण और रसमुद्दीन के रूप में हुई है. ये दोनों हस्तसाल गांव और विकासनगर इलाके के रहने वाले हैं. तरुण पर पहले से एक मामला बिंदापुर थाने में दर्ज है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी रामावतार की देखरेख में नजफगढ, बिंदापुर, उत्तमनगर इलाके में हो रही लगातार वारदातों को कंट्रोल करने और उनका पता लगाने के लिए AATS की टीम को लगाया गया था. टीम सीसीटीवी फुटेज की कनेक्टिंग की मदद से इनके बारे में पता लगाने में सफल रही. हेडकांस्टेबल संदीप को पता चला कि सीरीज में टू-व्हीलर चोरी करने में तरुण नाम का शख्स शामिल है. पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर चोरी की स्कूटी घूम रहे तरुण को पकड़ा.
उसकी निशानदेही पर इसके साथी स्क्रैप डीलर रासमुद्दीन को पकड़ा गया. उसके पास से आठ बैटरी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. इनकी गिरफ्तारी से आठ मामलों का खुलासा हुआ. पूछताछ में पता चला कि तरुण ने दो साल पहले लव मैरेज की थी. परिवार ने अलग कर दिया तो वह आर्थिक संकट में पड़ गया और पत्नी के खर्च को पूरा करने के लिए स्कूटी और बाइक चोरी करके उसका पेट्रोल और बैट्री निकाल कर बेचने लगा.

लड़कियों को कार मे जबरन उठाया!, पुलिस मामले की जांच में जुटी

कोटला मुबारकपुर इलाके में रविवार देर रात एक कार में दो लड़कियों के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कल देर रात कोटला मुबारकपुर पीएस को 1:13 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. जिसमें लड़की को एक कार में जबरन उठा लेने की बात कही गई. कार साउथ एक्स पार्ट-2 व एम्स होते आईएनए की ओर चली गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत इस पर काम करना शुरू कर दिया. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इसकी छानबीन करने में जुट गए. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखे गए. सीसीटीवी में देखा गया कि रात लगभग 12:35 बजे एक भूरे रंग की कार का सामने का दरवाजा खुला था. उसमें हालांकि लड़की दिखाई नहीं दे रही थी लेकिन मदद के लिए चिल्ला रही थी. एसएचओ कोटला मुबारकपुर ने पीसीआर स्टाफ को लेकर मार्ग का निरीक्षण किया. दिल्ली पुलिस ने कॉलर द्वारा बताए गए नंबर के समान नंबरों का विवरण प्राप्त करने का प्रयास किया लेकिन ऐसी कोई कार पंजीकृत नहीं मिली. पुलिस ने बताया कि पीसीआर द्वारा नोएडा पुलिस को संदेश भेजा गया है. मामले में जांच-पड़ताल जारी है.

ये भी पढ़े: पैसे न मिलने पर नाराज भतीजे ने चाचा के बेटे को किया अगवा, मांगी ढाई लाख की फिरौती



ABOUT THE AUTHOR

...view details