नई दिल्ली: द्वारका जिले के AATS की टीम ने दो ऐसे ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है जो बाइक और मोटरसाइकिल नहीं बल्कि उसका पेट्रोल और बैट्री चोरी कर बेचकर उससे अपनी जरूरतें पूरी करते थे. कुछ ही दिनों में इन दोनों ने कई वारदातों को अंजाम देकर चार थानों की पुलिस की नींद उड़ा दी थी. इनके पास से चोरी की चार स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और 8 बैट्री बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरुण और रसमुद्दीन के रूप में हुई है. ये दोनों हस्तसाल गांव और विकासनगर इलाके के रहने वाले हैं. तरुण पर पहले से एक मामला बिंदापुर थाने में दर्ज है.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी रामावतार की देखरेख में नजफगढ, बिंदापुर, उत्तमनगर इलाके में हो रही लगातार वारदातों को कंट्रोल करने और उनका पता लगाने के लिए AATS की टीम को लगाया गया था. टीम सीसीटीवी फुटेज की कनेक्टिंग की मदद से इनके बारे में पता लगाने में सफल रही. हेडकांस्टेबल संदीप को पता चला कि सीरीज में टू-व्हीलर चोरी करने में तरुण नाम का शख्स शामिल है. पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर चोरी की स्कूटी घूम रहे तरुण को पकड़ा.
उसकी निशानदेही पर इसके साथी स्क्रैप डीलर रासमुद्दीन को पकड़ा गया. उसके पास से आठ बैटरी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. इनकी गिरफ्तारी से आठ मामलों का खुलासा हुआ. पूछताछ में पता चला कि तरुण ने दो साल पहले लव मैरेज की थी. परिवार ने अलग कर दिया तो वह आर्थिक संकट में पड़ गया और पत्नी के खर्च को पूरा करने के लिए स्कूटी और बाइक चोरी करके उसका पेट्रोल और बैट्री निकाल कर बेचने लगा.
लड़कियों को कार मे जबरन उठाया!, पुलिस मामले की जांच में जुटी