नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में बुधवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने (acid attack in delhi) आई है. यहां 12वीं की एक छात्रा पर सरेराह एसिड अटैक हुआ (acid attack on 12th class student). इस घटना से स्थानीय लोग सन्न हैं. वारदात सुबह 7:30 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश में कई टीमें छापा मार रही हैं.
द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास हुए एसिड अटैक की घटना में घायल छात्रा की हालत खतरे से बाहर है. छात्रा के परिजनों के मुताबिक, एसिड अटैक के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर मौजूद एक पनीर विक्रेता ने दुकान से पानी लाकर उनकी बच्ची पर डाल दिया, जिससे ज्वलनशील पदार्थ का असर कम होता गया. छात्रा को मौके से तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:द्वारका एसिड अटैक केसः आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित, एक हिरासत में
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूटी सवार दो युवकों ने राह चल रही छात्रा पर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था. घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पास ही मौजूद दुकानदार अजीत ने दुकान से ठंडा पानी लाकर छात्रा के चेहरे और जिन जगहों पर ज्वलनशील पदार्थ गिरा था उन्हें साफ कर दिया. तुरंत पानी डाल देने के चलते किशोरी आंशिक रूप से घायल हुई. परिजनों के अनुसार किशोरी सुरक्षित है और खतरे से बाहर है.