नई दिल्ली:दिल्ली में मानसून के बीचआग लगने की घटनाओं में लगातार तेजी देखी जा रही है. ताजा मामला इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां इंजन रखरखाव कार्य के दौरान एक फ्लाइट में अचानक आग लग गई. फ्लाइट में आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हालांकि, तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना देकर के बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया. हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है.
बताया जा रहा है कि जिस फ्लाइट में आग लगी है वह स्पाइसजेट एयरलाइंस की है. मेंटेनेंस के दौरान इंजन में अचानक आग लग गई. राहत की बात यह है कि इस हादसे में सब सुरक्षित हैं. हादसा स्पाइस जेट की विमान संख्या Q- 400 में हुआ. जानकारी के अनुसार जैसे ही हादसा हुआ, तुरंत ही फायर फाइटिंग सिस्टम से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. साथ ही एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया.