नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से लगभग हर दिन हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला साउथ वेस्ट दिल्ली के कैंट थाना इलाके का है. तेज रफ्तार आर्मी के ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. स्कूटी पर दो लोग सवार थे. टक्कर में स्कूटी सवार पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एक्सीडेंट के बाद आर्मी के जवानों ने ही घायल दंपती को नजदीकी अस्पताल में ले जाकर तुरंत भर्ती कराया.
पति की हुई मौत: इलाज के दौरान हादसे में गंभीर रूप से घायल पति की मौत हो गई है. महिला का इलाज अभी भी चल रहा है, लेकिन वो भी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पति की पहचान महिपालपुर निवासी राहुल के रूप में हुई है. जबकि घायल पत्नी की पहचान नीतू के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त राहुल अपनी पत्नी के साथ घर के किसी काम के लिए किर्बी प्लेस जा रहा था.
ये भी पढ़ें:Road Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर
पुलिस कर रही जांच: इस मामले में दिल्ली कैंट थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर आर्मी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी की पहचान विनायक के रूप में हुई है और वह आर्मी में सिपाही के पद पर कार्यरत है. पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है. सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि दिल्ली कैंट के पास स्कूटी सवार दंपती को किसी ट्रक ने टक्कर मार दी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल के पास से क्षतिग्रस्त हालत में एक स्कूटी मिली. आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि आर्मी ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मारी है और आर्मी के जवान घायल दंपती को नजदीकी अस्पताल लेकर गए हैं. पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने घायल स्कूटी सवार राहुल को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:Delhi Road Accident: मंगोलपुरी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अर्टिगा ने एक साथ कई गाड़ियों को मारी टक्कर