नई दिल्ली:दीपोत्सव को लेकर दिल्ली के बाजारों में रौनक देखी जा रही है. शुक्रवार को धनतेरस पर मार्केट में जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी. बाजारो में भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट है. क्योंकि आतंकी खतरे की आशंका बनी हुई है. दिल्ली के सबसे व्यस्ततम और भीड़ -भाड़ वाले सदर बाजार से लेकर पश्चिमी दिल्ली की सबसे पुरानी और यहां की सबसे व्यस्ततम तिलक नगर मार्केट तक में पुलिस की टीम फूट पेट्रोलिंग कर रही है.
पुलिस द्वारा लगातार हर जगह सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. मोर्चा और मचान बनाकर पुलिस की तैनाती की गई है. खोजी कुत्तों की मदद से भी निगरानी रखी जा रही है. दीपावली को देखते हुए अलग-अलग जिला की पुलिस ने अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी मंगवाया है. चिन्हित किए गए जगहों में तैनाती भी की गई है.
ये भी पढ़ें :Dhanteras 2023: धनतेरस पर सज गए बाजार, दुकानों में उमड़ी खरीदारों की भीड़
मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर पुलिस कर रही सुरक्षा :सबसे ज्यादा भीड़ वाले सदर बाजार के दर्जनों मार्केट के साथ चांदनी चौक, लाहौरी गेट के अलावा सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज, नबी करीम, कमला मार्केट, साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन और तिलक नगर इत्यादि मार्केट में स्थानीय पुलिस मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर लगातार कोर्डिनेशन बनाए हुए है.