नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने 6 लाख के इनामी बदमाश हाशिम उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में हाशिम ने 3 राउंड फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस टीम ने भी 5 राउंड फायरिंग की. इसके पास से पुलिस टीम ने टर्की की बनी हुई "जिगना पिस्टल" और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने लगाया ट्रैप
पिछले कई महीनों से इसके हर गतिविधियों की जानकारी जुटा रही स्पेशल सेल की टीम को 10-11 नवंबर की रात को हाशिम बाबा गैंग के सरगना आशिम और हाशिम उर्फ बाबा के बारे में जानकारी मिली कि यह शाहदरा स्थित सुभाष पार्क एक्सटेंशन में अपनी पत्नी से मिलने आ रहा है. सूचना मिलने पर स्पेशल सेल की टीम ने सुभाष पार्क एक्सटेंशन स्थित इसके घर के बाहर ट्रैप लगाकर इसके आने का इंतजार किया. इसी बीच आरोपी को पुलिस ने देख लिया.
पुलिस टीम और उसके बीच हुई मुठभेड़
हाशिम सुबह बाइक स्टार्ट करके जा रहा था. जिस पर पुलिस ने उसे दोनों ओर से घेर लिया और सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन इसने पुलिस से बचने के लिए अपनी पिस्टल निकाली और पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की. अपने बचाव में पुलिस ने भी 5 राउंड फायरिंग की, जिसमें पुलिस की गोली हाशिम के बाएं पैर में लग गई और वो घायल हो गया. इसके जमीन पर गिरते ही पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए से नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार होने के बाद पुलिस ने उसे दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया. जहां उसका अभी भी इलाज चल रहा है.