दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

6 लाख का इनामी बदमाश हाशिम गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की कार्रवाई - बदमाश हाशिम गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने 6 लाख के इनामी बदमाश हाशिम उर्फ बाबा को पकड़ा है. फिलहाल मामले में स्थानीय पुलिस, पीसीआर और क्राइम टीम आगे की जांच कर रही है.

Reward crook Hashim arrested
इनामी बदमाश हाशिम गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 2:04 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने 6 लाख के इनामी बदमाश हाशिम उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में हाशिम ने 3 राउंड फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस टीम ने भी 5 राउंड फायरिंग की. इसके पास से पुलिस टीम ने टर्की की बनी हुई "जिगना पिस्टल" और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है.

इनामी बदमाश हाशिम गिरफ्तार

सूचना मिलने पर पुलिस ने लगाया ट्रैप
पिछले कई महीनों से इसके हर गतिविधियों की जानकारी जुटा रही स्पेशल सेल की टीम को 10-11 नवंबर की रात को हाशिम बाबा गैंग के सरगना आशिम और हाशिम उर्फ बाबा के बारे में जानकारी मिली कि यह शाहदरा स्थित सुभाष पार्क एक्सटेंशन में अपनी पत्नी से मिलने आ रहा है. सूचना मिलने पर स्पेशल सेल की टीम ने सुभाष पार्क एक्सटेंशन स्थित इसके घर के बाहर ट्रैप लगाकर इसके आने का इंतजार किया. इसी बीच आरोपी को पुलिस ने देख लिया.

पुलिस टीम और उसके बीच हुई मुठभेड़
हाशिम सुबह बाइक स्टार्ट करके जा रहा था. जिस पर पुलिस ने उसे दोनों ओर से घेर लिया और सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन इसने पुलिस से बचने के लिए अपनी पिस्टल निकाली और पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की. अपने बचाव में पुलिस ने भी 5 राउंड फायरिंग की, जिसमें पुलिस की गोली हाशिम के बाएं पैर में लग गई और वो घायल हो गया. इसके जमीन पर गिरते ही पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए से नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार होने के बाद पुलिस ने उसे दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया. जहां उसका अभी भी इलाज चल रहा है.

पुलिस को कई दिनों से थी तलाश

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुमार कुशवाहा के अनुसार के हाशिम बाबा गैंग पिछले कई सालों से दिल्ली के ट्रांस यमुना इलाके में सक्रिय है, जो लोगों में अपना खौफ बढ़ाने और विरोधी गैंग को खत्म करने के लिए सरेआम लोगों की जान ले रहा था. इस गैंग को निष्क्रिय करने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम काफी समय से उसके सरगना की तलाश कर रही थी. पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए कई बार छापेमारी भी की लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर बचने में कामयाब हो जाता था.

कौन है हाशिम

हाशिम सन 1982 में यूपी के अलीगढ़ में पैदा हुआ था. जिसने आठवीं क्लास तक पढ़ाई करने के बाद सन 2007 में जुर्म की दुनिया में कदम रखा. जिसके बाद इसने मर्डर, अटेम्प्ट टू मर्डर, एक्सटोर्शन अन्य संगीन वारदातों को अंजाम दिया. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने वेलकम जाफराबाद साहिबाबाद और भजनपुरा थाने में दर्ज लगभग 7 मामलों का खुलासा किया है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 2:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details