दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पेशल सेल पुलिस ने दाे हथियार सप्लायर और ड्रग्स सिंडिकेट के भगौड़े काे किया गिरफ्तार - किया  दिल्ली पंजाब के गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई

स्पेशल सेल पुलिस ने हथियार सप्लाई के इंटरस्टेट रैकेट के दाे सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. ये हथियारों की खेप को एमपी से लेकर अपने सहयोगियों को दिल्ली में डिलीवर करने पहुंचे थे. इसके अलावा स्पेशल सेल पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के फरार चल रहे भगौड़े को गिरफ्तार किया है. पिछले तीन सालों से पुलिस को इसकी तलाश थी. पुलिस ने इसे बिहार के पटना स्थित दरियापुर गोला इलाके से गिरफ्तार किया है.

स्पेशल सेल पुलिस
स्पेशल सेल पुलिस

By

Published : Jul 2, 2022, 10:15 PM IST

नई दिल्ली: स्पेशल सेल पुलिस ने हथियार सप्लाई के इंटरस्टेट रैकेट के दाे सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. ये हथियारों की खेप को एमपी से लेकर अपने सहयोगियों को दिल्ली में डिलीवर करने पहुंचे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिव करन सिंह और सुखराज सिंह के रूप में हुयी है. दोनों पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं.
डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार इनके पास से आठ सेमी-आटोमेटिक पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया गया है.

डीसीपी ने बताया कि, दिल्ली और आसपास के राज्यों में अवैध हथियारों के इस्तेमाल की सूचना मिल रही थी. इन तत्वों पर लगाम लगाने के लिए एसीपी स्पेशल सेल वेद प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक और इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. स्पेशल सेल नॉर्थन रेंज की टीम पंजाब और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों के अवैध हथियारों के सप्लायरों और उनके सहयोगियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में जुट गई. लगातार उनकी निगरानी की जा रही थी. इसी क्रम में उन्हें पंजाब के फायर आर्म्स सप्लायरों के मध्यप्रदेश के हथियार सप्लायरों से संपर्क में होने का पता चला. पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि वो मध्यप्रदेश के हथियार सप्लायरों से हथियारों की खेप लेते हैं. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त रूप से इस सिंडिकेट के सदस्यों पर नजरें रखनी शुरू की.

बरामद हथियार.
स्पेशल सेल एनआर की टीम ने सिंडिकेट के मेंबर्स पर टेक्निकल के साथ मैन्यूल सर्विलांस लगाया. साथ ही गुप्त सूत्रों को भी सक्रिय किया गया. जिनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर के सीएनजी पम्प के पास ट्रैप लगा कर दाे हथियार सप्लायरों शिव करण और सुखराज सिंह को उस वक़्त दबोच लिया जब वो एमपी से हथियार की खेप लेकर दिल्ली में अपने सहयोगियों को डिलीवर करने पहुंचे थे. दोनों आरोपियों के बैग से एक्सटेंडेड मैगज़ीन के साथ UZI पिस्टल की फर्स्ट कॉपी सहित 04-04 सेमी-ऑटोमैटिक सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ेंःअशोक प्रधान गैंग के शूटर की हत्या की साजिश रच रहा नीरज बवाना गैंग का शूटर गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने स्पेशल सेल थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो दो-तीन सालों से इस धंधे में हैं और वो एमपी के सरनाम और खरोडा नाम के शख्स से हथियारों की खेप लेते थे. जबकि कारतूसों को वो बालिया नाम के शख्स से लेते थे. आगे वो हथियारों को दिल्ली और पंजाब के गैंगस्टरों को सप्लाई करते थे. आरोपियों ने बताया कि सरनाम और खरोडा काफी सालों से अवैध हथियारों के सप्लाई के धंधे में लिप्त हैं. उन्होंने बताया कि 12 हजार से 15 हजार प्रति पिस्तौल खरीदकर उसे 25 से 30 हजार तक में दिल्ली और पंजाब में बेचते थे.

ड्रग्स सिंडिकेट का भगौड़ा बिहार से गिरफ्तारः

स्पेशल सेल पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के फरार चल रहे भगौड़े को गिरफ्तार किया है. पिछले तीन सालों से पुलिस को इसकी तलाश थी. पुलिस ने इसे बिहार के पटना स्थित दरियापुर गोला इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिद्धार्थ गांधी उर्फ जैकी के रूप में हुई है. डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार 15/16 जनवरी 2019 में लोकेश मेहता और सुनील कुमार को पुलिस ने 5.2 किलो ट्रामाडोल पाउडर के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में आगे की जांच में पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर 5.5 लाख 'ALKO-1' (अल्प्राजोलम टेबलेट्स) हरि नगर स्थित उनके गोडाउन से बरामद किया था. इसके बाद कि कार्रवाई में पुलिस ने 5.100 किलो "ट्रामाडोल पाउडर" के साथ उसके सहयोगी सतीश साहू को भी दबोचा था.

हिरासत में ड्रग्स सिंडिकेट का बदमाश.
जिसके बाद सतीश से पूछताछ में उसकी निशानदेही पर ओल्ड राजेन्द्र नगर में छापेमारी कर पुलिस ने उसके दाे और सहयोगी नीरज अरोड़ा उर्फ सोनल और राजेश दत्ता उर्फ राज को गिरफ्तार कर उनके पास से 200 ग्राम सायकोट्रॉफिक सब्सटेंस "केटामाइन" बरामद किया था. आगे उसकी निशानदेही पर पुलिस ने विकास नगर के ग्रीन एवेन्यू में छापेमारी कर 7.94500 लाख "ट्रामाडोल टेबलेट्स" बरामद किया, जिसे चावलों के पैकेट में छुपा कर रखा गया था. जांच के दौरान विशाल सिंह फागना, सिद्धार्थ गांधी उर्फ जैकी और अश्विनी कुमार रत्तन का नाम ड्रग सिंडिकेट के अन्य सदस्यों के रूप में सामने आया, जो लगातार फरार चल रहे थे. जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल जज ने तीनों आरोपियो को भगौड़ा घोषित कर दिया था.

इसे भी पढ़ेंःपैराेल पर नेपाल भाग गया था उम्रकैद की सजा काट रहा हत्यारा, क्राइम ब्रांच ने ऐसे किया गिरफ्तार

जिसमें से इस साल मार्च में विशाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि बाकी दोनों अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. इसकी तलाश में जुटी स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, सोमिल शर्मा, एसआई प्रवीण खरब, एएसआई संजय पाल सिंह और अन्य की टीम ने इसे पटना, बिहार स्थित इसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को दिल्ली कर कस्टडी में लेकर आगे की पूछताछ कर बरामद सायकोट्रॉफिक सब्सटेंस के सोर्स का खुलासा करने में जुट गई है. इस मामले में आरोपियों सुनील कुमार, लोकेश मेहता, सतीश साहू, नीरज अरोड़ा उर्फ सोनल, राजेश दत्ता और विशाल सिंह को पहले की गिरफ्तार कर लिया गया है, और वो संबंधित कोर्ट में ट्रायल प्रक्रिया में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details