नई दिल्ली: दिल्ली में साइबर क्रिमिनलों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने का ऑफर देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर ली. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के आईएफएसओ टीम ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, यह चीटिंग की वारदात यमुनापार के मयूर विहार में रहने वाले एक बिजनेसमैन के साथ हुई है.
पीड़ित बिजनेसमैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि व्हाट्सएप पर दो लोगों ने उनसे कांटेक्ट किया था. उन्होंने अपना नाम कार्तीय गणेशन और उनकी असिस्टेंट नताशा सिंह के रूप में बताया. दोनों ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग में अच्छे बेनिफिट के लिए सही स्टॉक खरीदने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया.
इस दौरान ठगों ने उन्हें ट्रेडिंग अकाउंट का एक लिंक फॉरवर्ड किया. जिसपर पीड़ित का अकाउंट खोल दिया गया. ट्रेडिंग के रिजल्ट अच्छे आने लगे थे, इसलिए पीड़ित ने ज्यादा से ज्यादा अमाउंट उसमें इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया. पिछले साल अक्टूबर 2023 के अंत तक उन्होंने लगभग सवा करोड़ रुपए से ज्यादा उसमें इन्वेस्ट कर दिया. अगले महीने नवंबर में डीमैट अकाउंट का बैलेंस 25 करोड़ से ज्यादा का हो गया.
9 नवंबर को पीड़ित ने 140.25 रुपए की खरीद मूल्य पर एक नए स्टॉक में पूरी अमाउंट को इन्वेस्ट कर दिया. उसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद अचानक वह साइट बंद हो गया. इसके बाद पीड़ित कभी अपने ट्रेडिंग अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाया. उसके बाद पीड़ित ने अपने लेवल पर काफी छानबीन की. जब सफलता नहीं मिली तब उसने मामले की शिकायत स्पेशल सेल के आईएफएसओ यूनिट की पुलिस से की.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 20 नवंबर 2023 को उनके अकाउंट की जो स्थिति थी, उसके अनुसार 40 करोड़ से ज्यादा का अमाउंट उनका हड़प लिया गया है. आईएफएसओ यूनिट ने चीटिंग के अलावा आईटी एक्ट सहित कई अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है. पीड़ित से पुलिस ने अलग-अलग बैंक अकाउंट नंबर भी लिए हैं. जिनमें उन्हें रुपए ट्रांसफर किए थे. जांच में पता चला कि वह सभी अकाउंट दिल्ली के अलावा उड़ीसा, तेलंगाना, गुवाहाटी, जयपुर और मुंबई इत्यादि में खुले हुए थे. पुलिस उन अकाउंट की डिटेल के आधार पर आरोपियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.