नई दिल्ली: दिल्ली सहित एनसीआर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी रज्जाक उर्फ आरजू की नजफगढ़ में दर्ज लूट के एक मामले में तलाश थी. इस मामले में पुलिस कमिश्नर की तरफ से उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. पुलिस आरजू द्वारा की गई वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.
दिल्ली में लाखों की लूट कर बिहार भागने की फिराक में था वांटेड बदमाश, स्पेशल सेल ने दबोचा - ncr crime
आरजू ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर में लोगों से नकदी, मोबाइल और अन्य कीमती सामान लूटता रहा है. उसने पुलिस को बताया कि वह बिहार भागने की फिराक में था.
NCR में सक्रिय था वांटेड
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार कुख्यात बदमाशों को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि कुछ बदमाश दिल्ली एनसीआर में लगातार लूटपाट की वारदात कर रहे हैं. पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं. वे वारदात करने के दौरान अपने साथ हथियार रखते हैं. ऐसी कुछ वारदातें दिल्ली के अलावा उत्तरप्रदेश और हरियाणा में भी अंजाम दी गई हैं. इन सभी वारदातों को लेकर स्पेशल सेल की टीम जानकारी जुटा रही थी.
25 हजार का इनामी लगा हाथ
इस बीच पुलिस के सामने मोहम्मद रज्जाक हुसैन उर्फ आरजू का नाम स्पेशल सेल के सामने आया जो दिल्ली एनसीआर में लगातार लूटपाट की वारदातें कर रहा था. कई वारदातों में पुलिस को उसकी तलाश थी. यह भी पता चला कि उसके खिलाफ दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं. जमानत पर जेल से निकलने के बाद वह लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. नजफगढ़ में हुई लूट की वारदात में दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. इसे ध्यान में रखते हुए आरजू को द्वारका इलाके से स्पेशल सेल ने पकड़ लिया.
बिहार भागने की फिराक में था आरोपी
पुलिस को पूछताछ में आरजू ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर में लोगों से नकदी, मोबाइल और अन्य कीमती सामान लूटता रहा है. उसने पुलिस को बताया कि वह बिहार भागने की फिराक में था. आरोपी मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है. वह कई वर्षों से परिवार के साथ दिल्ली में रहता था. पुलिस उसके द्वारा की गई वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है.