नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने दो इनामी और वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिनेश उर्फ टप्पा और गोपाल त्यागी उर्फ अमित शर्मा के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी के लिए 75,000 रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार दिनेश ऊर्फ टप्पा नीरज बवानिया और सुनील राठी गैंग का शार्प शूटर है, यह 4 साल से फरार चल रहा था. इसे 2019 में जेल से पैरोल मिला था.
इस फरारी के दौरान इसने उत्तर प्रदेश के बागपत में परमवीर उगना नाम के सख्स की सनसनीखेज हत्या चपरोली इलाके में की थी. उस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने 2015 में हुए एक मर्डर के मामले में भगोड़ा भी घोषित कर रखा था. पुलिस टीम ने एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस इसके कब्जे से बरामद किया है. जबकि दूसरा बदमाश अमित शर्मा उर्फ गोपाल त्यागी लगभग 7 साल से फरार चल रहा था और इसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम रखा गया था.